ETV Bharat / state

जमीन के लिए बेटा बना कातिल, पत्नी के साथ मिलकर कर दी मां की हत्या - Son killed his mother in Hathras

हाथरस जिले में जमीन के लिए एक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 6:53 PM IST

हाथरसः सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को जमीन के एक टुकड़े के लिए बेटे और बहु ने मिलकर मां की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.

सीओ ब्रह्म सिंह

क्या है पूरा मामला?
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के हाथरस रोड स्थित कमालपुर गांव में श्रीदेवी(70) पत्नी फतेह सिंह रविवार सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए गईं थी. वह पूजा करने के बाद पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ा रही थी. इसी दौरान पीछे से उसके बेटे उसकी पत्नी ने उसकी(श्रीदेवी) की गर्दन पर बांके से हमला कर दिया. हमले में मां(श्रीदेवी) की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों से जानकारी की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने एक बेटे को कुछ जमीन ज्यादा दे दी थी, जिससे नाराज होकर दूसरे बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बहु कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः कर्बला के पीछे मिला 2 वर्षीय मासूम बच्चे का शव, सुबह से था लापता

ग्रामीणों ने बताया कि मृतका श्रीदेवी के तीन बेटे हैं. बंटवारे में इन्होंने एक बेटे को 6 बीघा जमीन अधिक दे दी थी. इसी बात से उसका एक बेटा महेश उनसे जलन रखता था. आज उसने अपनी पत्नी व अन्य के साथ उसकी हत्या कर दी.

पढ़ेंः जौनपुर में हाईवे किनारे महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी

हाथरसः सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को जमीन के एक टुकड़े के लिए बेटे और बहु ने मिलकर मां की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.

सीओ ब्रह्म सिंह

क्या है पूरा मामला?
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के हाथरस रोड स्थित कमालपुर गांव में श्रीदेवी(70) पत्नी फतेह सिंह रविवार सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए गईं थी. वह पूजा करने के बाद पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ा रही थी. इसी दौरान पीछे से उसके बेटे उसकी पत्नी ने उसकी(श्रीदेवी) की गर्दन पर बांके से हमला कर दिया. हमले में मां(श्रीदेवी) की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों से जानकारी की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने एक बेटे को कुछ जमीन ज्यादा दे दी थी, जिससे नाराज होकर दूसरे बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बहु कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः कर्बला के पीछे मिला 2 वर्षीय मासूम बच्चे का शव, सुबह से था लापता

ग्रामीणों ने बताया कि मृतका श्रीदेवी के तीन बेटे हैं. बंटवारे में इन्होंने एक बेटे को 6 बीघा जमीन अधिक दे दी थी. इसी बात से उसका एक बेटा महेश उनसे जलन रखता था. आज उसने अपनी पत्नी व अन्य के साथ उसकी हत्या कर दी.

पढ़ेंः जौनपुर में हाईवे किनारे महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.