आजमगढ़: जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 47 बोरियों में रखा 16 कुंतल से ज्यादा गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के पास से तमंचा और 3 लाख रुपये बरामद किया गया है. एसपी ने गांजा बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
पवई थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव के लखनऊ-बलिया हाईवे मार्ग के पास पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को देर रात एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला. पुलिस जब पूछताछ के लिए पहुंची तो वह व्यक्ति भागने लगा. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पीछा करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर के पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में गांजा, तमंचा और 3 लाख रुपये बरामद हुए.
ओडिशा से आया था गांजा
गिरफ्तार आरोपी राजमन यादव से पूछताछ के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 47 बोरियों में रखे 16 कुंतल 45 किलो गांजे को सड़क के नीचे पुलिया से बरामद किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह गांजा उसने ओडिशा से मंगवाया था, जिसे अंबेडकर नगर के एक व्यापारी को बेचना था.
जांच में जुटी पुलिस
एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि बीती रात को गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 40 से 50 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद हुआ है.
इसे भी पढे़ं- अंबेडकर नगर में ढाई करोड़ का गांजा बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार