आजमगढ़: आजमगढ़ संसदीय सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' गुरुवार को खोजापुर गांव में थे. इस गांव में 'निरहुआ द लीडर' फिल्म की शूटिंग की गई. इस फिल्म में नायक के रूप में भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' तो नायिका के रूप में आम्रपाली दुबे काम कर रही हैं. इस फिल्म में बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है.
क्या है फिल्म की कहानी
निरहुआ फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि कुछ बड़े नेताओं को अपना उत्तराधिकारी चाहिए होता है, जिसके लिए कुंडली मंगवाते हैं. उसी में मेरी कुंडली उन नेताओं को पसंद आ जाती है. आज मेरी मंगनी है. हमें राजनीति में लाया जाता है और जब मैं अच्छा करने लगता हूं तो विरोधी दल हमला करते हैं, लेकिन जनता हमारे साथ रहती है. यह एक नए बदलाव की राजनीति की शुरुआत होती है. निरहुआ ने कहा कि इस फिल्म में आजमगढ़, बलिया, बनारस, जौनपुर और पूर्वांचल के कलाकारों को काम दिया गया है.
उम्मीदों पर खरा उतरें अखिलेश
सांसद अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए भोजपुरी कलाकार निरहुआ ने कहा कि उनको जनता के लिए समय निकालना चाहिए. आजमगढ़ के लोगों ने जब उन पर भरोसा जताया है तो उस भरोसे पर अखिलेश यादव को खरा उतरना चाहिए. भोजपुरी स्टार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से सांसद होने के बाद जिस तरह से अपना दायित्व निभा रहे हैं. वाराणसी का विकास करा रहे हैं. निश्चित रूप से अखिलेश यादव को भी अपना दायित्व निभाना चाहिए.
स्थानीय कलाकारों को मिला मौका
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' आजमगढ़ लोकसभा चुनाव भले हार गए, लेकिन आजमगढ़ जिले में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में अपनी फिल्म 'निरहुआ द लीडर' की गोरखपुर में होने वाली शूटिंग को गोरखपुर से शिफ्ट कर आजमगढ़ में शुरू की है. यहां के बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों को इस फिल्म में काम करने का मौका दे रहे हैं.