आजमगढ़ : जिले के पित्थौरपुर गांव में करीब दो सप्ताह पूर्व हुई लेखपाल और उसकी पत्नी के दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए लेखपाल की बहू समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका, रॉड व बाइक भी बरामद किया है.
पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार बहू ने सास, ससुर और पति की हत्या की साजिश रची थी. सास-ससुर की हत्या के बाद मृतक आश्रित में नौकरी मिलने पर वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की भी हत्या करने की योजना बना रही थी. मुख्य आरोपी बहू के फरार प्रेमी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है.
तरवां थाना क्षेत्र पित्थौरपुर गांव में 28 नवंबर की देर रात लेखपाल रामनगीना राम और उसकी पत्नी मंशा देवी की सोते समय हत्या कर दी गयी थी. दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
छानबीन में यह बात प्रकाश में आयी कि लेखपाल की बहू ज्योति ने अपने प्रेमी पंकज यादव के साथ मिलकर नौकरी व धन के लालच में अपने सास, ससुर व पति की हत्या की साजिश रची थी.
इसे भी पढ़े: पुलिस ने किया लाखन सिंह हत्याकांड का खुलासा, आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार
साजिश के तहत ज्योति पहले अपने सास-सुसर की हत्या कर अपने पति को मृतक आश्रित में नौकरी दिलाना चाहती थी. इसके बाद पति को नौकरी मिलने के बाद उसकी हत्याकर अपने प्रेमी पंकज यादव के साथ रहना चाहती थी.
उधर, प्रेमी पंकज यादव अपने दोस्त जेपी मलिक के साथ 28 नवंबर की रात को शराब पीने के बाद पित्थौरपुर गांव पहुंचा. यहां उसने लेखपाल और उसकी पत्नी की बांके और रॉड के प्रहार से हत्या कर फरार हो गया. उसने उन हथियारों को सिंहपुर नहर के झांड़ियों में फेंक दिया.
पुलिस ने छानबीन के बाद सिंहपुर नहर से आरोपी जेके मलिक निवासी हमीरपुर सैदवारा, गोलू उर्फ सर्वेश यादव निवासी रानी की सराय को गिरफ्तार कर लिया.
इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने और पांच शरणदाताओं अखिलेश यादव, सिंटू यादव, धर्मेंद्र यादव और रमाकांत यादव निवासी कोठिया को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्य आरोपी व ज्योति का प्रेमी पंकज यादव फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य (Superintendent of Police Anurag Arya) ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में लेखपाल की बहू ने ही हत्या की साजिश रची थी. साजिश के तहत वह पहले अपने सास, ससुर की हत्या करने के बाद मृतक आश्रित में पति को नौकरी मिलने के बाद वह अपने पति की भी हत्या करने की योजना बनाई थी.
पुलिस ने इस घटना में मुख्य आरोपी ज्योति सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि फरार मुख्य आरोपी पंकज यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
घटना की जांच अभी जारी है. जांच के बाद जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप