आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे स्व. मुलायम सिंह यादव को लोग अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे है. इसी कड़ी में आजमगढ़ जिले के रणमों गांव निवासी मूर्ति कलाकार राजबली यादव ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा बनाई है. राजबलि यादव द्वारा बनाई गई प्रतिमा को आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ देखने आ रही है.
राजबलि की बनाई हुई इस मूर्ति का वीडियो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया है. वहीं, राजबली यादव का कहना है कि वह नेता जी के कार्यों और संघर्षो से प्रेरित है इसीलिए मुलायम सिंह यादव की निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह प्रतिमा बनाई है. वह नेता जी की मूर्ति को उनके गांव में अखिलेश यादव द्वारा स्थापित करवाएंगे.
आजमगढ़ जिले को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है. ऐसे में अपने लोकप्रिय नेता को यहां के लोग भुला दे ऐसा हो नहीं सकता है. जिले की लालगंज विधानसभा के रणमो गांव में मूर्तिकार राजबलि यादव दिन रात एक करके स्व. मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. राजबलि यादव का कहना है कि उन्हें नेताजी की जीवनी पढ़कर उनके संघर्षो से प्रेरणा मिली इसलिए उनके निधन के बाद मन बनाया कि धरतीपुत्र की प्रतिमा बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा.
राजबलि यादव द्वारा मूर्ति बनाने का सिलसिला साल 1994 में शुरू किया गया था. जब वह अपने लेक्चरर भाई के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे थे, जहां गांधीजी की प्रतिमा बनाई जा रही थी. राजबलि यादव ने लखनऊ विश्वविद्यालय में अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया कि उस समय के तत्कालीन वीसी ने राजबलि यादव को ओवरऐज होने के बावजूद यूनिवर्सिटी में दाखिला दे दिया. फिर यही से मूर्ति व प्रतिमा बनाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो आज तक जारी है. राजबलि ने बताय कि वह अबतक 250 महापुरूषों की प्रतिमा बना चुके हैं.
राजबलि यादव का आगे कहना है कि नेता जी की इस प्रतिमा को वह सपा मुखिया अखिलेश यादव को समर्पित करना चाहते है. वह चाहते हैं कि अखिलेश यादव खुद उनकी ग्राम सभा में नेता जी प्रतिमा का अनावरण करे. खास बात यह कि राजबलि यादव की कलाकारी के कायल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पुत्र व पुत्री भी हो गए हैं. अखिलेश यादव के पुत्र अर्जुन यादव, पुत्री टीना यादव ने अपने फेसबुक एकाउंट पर नेता जी की इस प्रतिमा को शेयर किया है. अर्जुन यादव ने थैंक्स, तो टीना यादव ने दादू लिखा है.
यह भी पढ़ें: इस गांव में हुई मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं, बुजुर्ग की तरह मानते हैं लोग