आजमगढ़: सोमवार को जनपद में तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ. महोत्सव का शुभारंभ डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने दिव्यांग बच्चों से कराया. दिव्यांग बच्चों से महोत्सव का शुभारंभ कराने का मकसद यह है कि वह खुद को अकेला न समझें.
- जजी के मैदान में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ.
- महोत्सव में बड़ी संख्या में स्टॉल भी लगाए गए.
- महोत्सव की खास बात यह है कि जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने एक ऐसा स्टॉल लगाया, जो पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा दे रहा है.
स्कूल की शिक्षिका सोनिया ने बताया कि स्टॉल लगाने का मकसद यह है कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके. वेस्ट मटेरियल जैसे प्लास्टिक, रद्दी और पेपर से वस्तुएं बनाई जा रही हैं. शिक्षिका ने बताया कि प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. इसी कारण यह अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई है. कक्षा सात की छात्रा रागिनी का कहना है कि कचरे से हम लोग वस्तुएं बना रहे हैं. इससे कुछ पैसे भी हम लोगों को मिल जाते हैं.