आजमगढ़: आजमगढ़ गैंगस्टर कोर्ट में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए कुख्यात अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की शुक्रवार को जिला कारागार में पेश किया गया. यहां ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह ने अपना बयान कोर्ट में दर्ज कराया. कोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक के भाई संतोष सिंह ने आरोपी ध्रुव सिंह को फांसी की सजा देने की मांग की.
आरोपी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह का बयान गुरुवार को नहीं हो पाया था. इसके चलते न्यायाधीश ने उसे आजमगढ़ कारागार भेज दिया था. शुक्रवार को एक बार फिर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह को जिला कारागार इटौरा से लाकर न्यायालय में पेश किया गया. यहां गैंगस्टर कोर्ट में उसका बयान दर्ज हुआ. पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह समेत उसका पूरा गैंग नामजद है.
गुरुवार को पूर्व विधायक हत्याकांड में शिव प्रकाश, मृत्युंजय व दिनेश के बयान दर्ज हुए थे. मुख्य आरोपी ध्रुव कुमार सिंह कुंटू का बयान दर्ज नहीं हो पाया था. कोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू के भाई संतोष सिंह टीपू ने कहा कि उनको कोर्ट पर पूरा विश्वास है. दोषी ध्रुव कुमार को फांसी की सजा देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर युवतियों को किया आजाद
वर्ष 2013 में 19 जुलाई को जीयनपुर कस्बे स्थित अपने आवास पर समर्थकों से बातचीत कर रहे पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू और उनके साथ मौजूद भरत राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद जीयनपुर कस्बा में हिंसा शुरू हो गयी थी. जनता और पुलिस के बीच हुई आगजनी और फायरिंग में दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 14 लोग और 11 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप