आजमगढ़ : पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने शुक्रवार को भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट की आस लगाए बैठे पूर्व सांसद रमाकांत यादव को भाजपा से निराशा ही हाथ लगी. इसी कारण भाजपा को अलविदा कहते हुए उन्होंने लखनऊ में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर भदोही से लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है.
पूर्व सांसद के कांग्रेस में जाने को लेकर भोजपुरी कलाकार और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि अभी तक पूर्व सांसद रमाकांत यादव हमारी पार्टी में हैं और हमारे साथ हैं, वह आगे कोई भी निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद स्वतंत्र हैं और किसी भी व्यक्ति को बांधकर नहीं रखा जा सकता है.
दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट से टिकट की आस लगाए बैठे रमाकांत यादव टिकट न मिलने के कारण भाजपा से नाराज हैं. उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. हालांकि अभी 2 दिन पूर्व भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' पूर्व सांसद से मिलने उनके घर भी गए थे. वहां दोनों की मुलाकात हुई और सहयोग का आश्वासन भी दिया गया. वहीं जिस तरह से आज पूर्व सांसद ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली है उससे आजमगढ़ जनपद में 'निरहुआ' का पक्ष कमजोर होता दिख रहा है.