आजमगढ़: जिले की लालगंज सीट से प्रसपा के प्रत्याशी हेमराज पासवान के पक्ष में रोड शो करने शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे. इस दौरान प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रामगोपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि रामगोपाल यादव के कारण ही समाजवादी परिवार में बिखराव है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि
- मैंने कभी परिवार से अलग होने के बारे में सोचा ही नहीं था मुझे जानबूझकर परिवार से अलग किया गया.
- रामगोपाल यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के बिखराव के जिम्मेदार रामगोपाल यादव हैं.
- शिवपाल यादव ने कहा कि जिस तरह से महाभारत में शकुनि हैं उसी तरह समाजवादी पार्टी में मंथरा और शकुनि आ गए हैं.
- जिसके कारण समाजवादी पार्टी में यह बिखराव शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया और चौधरी चरण सिंह के विचारों पर चलने वाले लोग अब वहां नहीं हैं.
- शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव आशीर्वाद तो हमें भी देते हैं.