आज़मगढ़ः शुक्रवार को जिले में CAA और NRC के खिलाफ अशरफिया विश्वविद्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला प्रशासन ने 11 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के साथ मिलकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
अराजक तत्वों पर लगातार रखी जा रही है नजर
- आजमगढ़ में किसी भी हिंसक क्रियाकलापों पर नजर रखने के लिए संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है.
- सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जोनल व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
- पुलिस प्रशासन के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात है.
- उग्रता दिखाने वालों को भी किया गया है चिन्हित.
- सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाई जा सके इसके लिए इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आज़मगढ़: जामिया अशरफिया विश्विद्यालय के छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव
मुबारकपुर में उग्रता दिखाने वालों को चिन्हित किया गया है और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आजमगढ़ जिले में शांति कायम है.
-नागेंद्र प्रताप सिंह,जिलाधिकारी