ETV Bharat / state

आजमगढ़: जौनपुर लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 58 लाख का सामान बरामद

आजमगढ़ जिला पुलिस ने शुक्रवार को जौनपुर जिले में स्वर्ण व्यवसाई की दुकान से दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 58 लाख से अधिक का लूट का सामान बरामद किया है.

author img

By

Published : Mar 15, 2019, 7:44 PM IST

डीआईजी मनोज तिवारी

आजमगढ़: जिला पुलिस ने जौनपुर जिले में बीती 13 मार्च को स्वर्ण व्यवसाई की दुकान से दिनदहाड़े हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी अभियुक्त पहले से कई घटनाओं में वांछित थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 किलोग्राम सोना, 11 किलोग्राम चांदी, डेढ़ लाख रुपए नगद के साथ पिस्टल और स्कॉर्पियो बरामद की गई.

जानकारी देते डीआईजी मनोज तिवारी.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त दीपक उर्फ अर्पित तिवारी जनपद जौनपुर, दिग्विजय सिंह और भोले सिंह जनपद प्रतापगढ़, अजय यादव, सारधर सिंह, शक्ति सिंह और प्रमोद यादव जनपद आजमगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी मनोज तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त अंतर राज्यीय लुटेरे हैं. इनके ऊपर कई थानों में मुकदमा भी दर्ज है. उन्होंने बताया कि इस घटना में 3 अभियुक्त फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 58 लाख से अधिक का लूट का सामान बरामद हुआ है.


आजमगढ़: जिला पुलिस ने जौनपुर जिले में बीती 13 मार्च को स्वर्ण व्यवसाई की दुकान से दिनदहाड़े हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी अभियुक्त पहले से कई घटनाओं में वांछित थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 किलोग्राम सोना, 11 किलोग्राम चांदी, डेढ़ लाख रुपए नगद के साथ पिस्टल और स्कॉर्पियो बरामद की गई.

जानकारी देते डीआईजी मनोज तिवारी.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त दीपक उर्फ अर्पित तिवारी जनपद जौनपुर, दिग्विजय सिंह और भोले सिंह जनपद प्रतापगढ़, अजय यादव, सारधर सिंह, शक्ति सिंह और प्रमोद यादव जनपद आजमगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी मनोज तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त अंतर राज्यीय लुटेरे हैं. इनके ऊपर कई थानों में मुकदमा भी दर्ज है. उन्होंने बताया कि इस घटना में 3 अभियुक्त फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 58 लाख से अधिक का लूट का सामान बरामद हुआ है.


Intro:anchor: आजमगढ़: आजमगढ़ पुलिस ने जौनपुर जनपद में 13 मार्च को स्वर्ण व्यवसाई से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त कई घटनाओं में वांछित थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 किलोग्राम सोना 11 किलोग्राम चांदी डेढ़ लाख रुपए नगद के साथ ही पिस्टल व स्कॉर्पियो भी बरामद की गई।


Body:वीओ: 1 मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त अंतर राज्यीय लुटेरे हैं। इनके ऊपर कई थानों में मुकदमा भी दर्ज है। इस घटना में तीन 25 हजार के इनामी भी गिरफ्तार किए गए जिनके नाम दीपक उर्फ अर्पित तिवारी निवासी जौनपुर, दिग्विजय सिंह और भोले सिंह जनपद प्रतापगढ़, अजय यादव आजमगढ़, सारधर सिंह और शक्ति सिंह जनपद आजमगढ़ व प्रमोद यादव आजमगढ़ के अभियुक्त हैं। डीआईजी ने बताया कि इस घटना में 3 अभियुक्त फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है साथ ही पूरे इस सिंडिकेट को ट्रेस करने का भी प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 58 लाख से अधिक का लूट का सामान बरामद हुआ है। डीआईजी ने इस घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को ₹50000 इनाम देने की भी घोषणा की साथ ही डीजीपी से प्रशस्ति पत्र दिलवाने का भी आश्वासन दिया।


Conclusion:वीओ: 2 बताते चलें कि जौनपुर जनपद में 13 मार्च को थाना खुटहन के स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर इन अभियुक्तों ने सोने चांदी जेवरात के साथ नगद रुपए की भी लूट की थी बदमाशों की इस गोलीबारी में एक वृद्ध की मौत और एक घायल भी हो गया था जिसका खुलासा करने के लिए लगातार पुलिस की टीम सक्रिय थी।

बाइट डीआईजी मनोज तिवारी आजमगढ़
अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 94 537 66 900
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.