आजमगढः मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक के लिए गुरुवार को सिधारी थाने की पुलिस ने आरटीओ कार्यालय पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को चेतावनी देकर दफ्तर से बाहर कर दिया.
सड़क सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यानाथ ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम ने दफ्तर में अनाधिकृत रूप से आने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी के मद्देनजर पुलिस ने छापा मारकर ऐसे लोगों को चेतावनी देकर दफ्तर से बाहर कर दिया.
इस बारे में आरटीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कार्यालय में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्य न करें, इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा. कार्रवाई आज से ही शुरु हो गई है, यह देखा जा रहा कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय में ना बैठे. उन्होंने कहा कि दलालों के चक्कर में आम लोगों को नहीं पड़ना चाहिए. संभागीय परिवहन विभाग के सभी कार्य ऑनलाइन होते हैं. ऑनलाइन सेवा का लाभ उठाना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप