आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले में घटतौली करने वाले कोटेदार व ग्राम प्रधानों के विरूद्ध अभियान चलाया है. अभियान के तहत जिलाधिकारी स्वयं प्रत्येक गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में जिन गांव में कोटेदार व ग्राम प्रधानों की शिकायतें पाई जा रही हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक 6 कोटेदार व 3 ग्राम प्रधानों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल भेजा जा चुका है. बुधवार को एक कोटेदार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, जबकि तीन कोटेदारों को 'कारण बताओ' नोटिस भी जारी किया गया.
अधिकारियों की टीम कर रही सर्वे
लॉकडाउन के दौरान कई प्रधान व कोटेदार बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कई कोटेदार व ग्राम प्रधान गरीबों, मनरेगा के मजदूरों के हक पर लगातार डाका डाल रहे हैं. अधिकारियों की टीम लगातार गांव-गांव में सर्वे कर रही है और चिह्नित किए गए लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.