आजमगढ़: जनपद के बिलरियागंज के मौलाना मोहम्मद जौहर बाग में मंगलवार की दोपहर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सीएए का विरोध किया. महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक वे वहां से नहीं हटेंगी. प्रदर्शन कर रही महिलाएं मंगलवार दोपहर से 5 बजे तक मैदान में डटी रहीं. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने कई बार इन महिलाओं से मैदान खाली करने का निवेदन भी किया. हालांकि उन पर प्रशासन के इस निवेदन का कोई असर नहीं हुआ.
पुलिस ने महिलाओं पर किया बल का प्रयोग
महिलाओं का कहना है कि देश की आजादी से लेकर देश के बहुत से कामों में मुस्लिम समाज के लोगों ने बहुत योगदान दिया है. इसलिए सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए, तभी वे वहां से हटेंगी. प्रशासन की ओर से बार-बार समझाने के बाद भी जब महिलाएं नहीं मानीं, तो प्रशासन ने आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही वाटर कैनन के साथ हल्का बल प्रयोग भी किया. इसके बाद महिलाएं अपने घरों को जाने लगीं. जिस जवाहर बाग में महिलाएं प्रदर्शन कर रही थीं, प्रशासन ने उस पूरे मैदान में पानी भर दिया.
बताते चलें कि महिलाएं जिस तरह से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मैदान में देर रात तक प्रदर्शन कर रही थीं, इससे पुलिस के आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे. महिलाओं के इस प्रदर्शन की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देर रात तक आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में आला अधिकारी मौके पर ही डटे रहे और समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे. महिलाओं ने जब प्रशासन की बात नहीं मानी तो प्रशासन को महिलाओं के प्रति कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने कई योजनाओं को दिखाई हरी झंडी