आजमगढ़: जिले को अति संवेदनशील जिले में रखने के साथ ही यहां के रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रख गया है. यहां आने वाले हर संदिगध लोगों पर नजर रखी जा रही है. जिले के एसएसपी ने भारी पुलिस बल और डॉग स्क्वाड के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की सघन तलाशी ली गयी. वहीं खोजी कुत्तों के साथ संदिग्ध बैगों की तलाशी और उनसे पूछताछ की गई. इस दौरान महिला क्यूआरटी टीम ने भी महिलाओं की तलाशी लेने के साथ उनसे पूछताछ की.
आजमगढ़ रेलवे पर चेकिंग अभियान
चेकिंग अभियान के बाद एसएसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जितनी भी ट्रेनों से बाहर के लोग आ रहे हैं उनके बैग और व्यक्तिगत चेकिंग हो रही है कि कुछ अनवांछित सामान तो उनके पास नहीं है. बाहर से आने वाली और यहां से गुजरने वाली प्रत्येक ट्रेनों की चेकिंग हो रही है. इसमें डॉग स्क्वाड, महिला क्यूआरटी, सहित भारी पुलिस बल शामिल थे और यह चेकिंग निरंतर चलती रहेगी.
इसे भी पढ़ें:-आरपीएफ ने फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार