ETV Bharat / state

आजमगढ़ के इस कॉलोनी में धर्मांतरण की मिली शिकायत, हिरासत में तीन लोग - complaint of conversion

आजमगढ़ में शहर कोतवाली क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित शाही पुल के समीप मड़या जयरामपुर मोहल्ले में एक मकान पर धर्मांतरण कराए जाने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. तीन माह में यह तीसरी धर्मांतरण की घटना है.

etv bharat
धर्मांतरण के लिए पहुंची महिलाएं
author img

By

Published : May 22, 2022, 4:00 PM IST

Updated : May 22, 2022, 10:54 PM IST

आजमगढ़: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित शाही पुल के समीप मड़या जयरामपुर मोहल्ले में एक मकान पर धर्मांतरण कराए जाने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के पदाधिकारियों को रविवार को सूचना मिली कि शहर के मड़या जयरामपुर में एक मकान में कुछ लोगों की ओर से धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन लोगों के वीडियो और फोटो लेने लगे. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी.

मकान के कमरे में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं और वहां प्रार्थना सभा भी चल रही थी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर चली गयी. यही नहीं मौके पर धर्म प्रचार सामग्री भी बरामद की गयी. विश्व हिंदू परिषद ने कोतवाली में तहरीर दे दी है.

अपनी बातें रखते विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री गौरव रघुवंशी

इसे भी पढ़ेंः सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा

वहीं, विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री गौरव रघुवंशी ने कहा कि मडया जयरापुर मोहल्ले में धर्मांतरण की सूचना उनके पदाधिकारियों को मिल रही थी. आज उनके पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि यहां लोगों को बरगलाकर, धन का लालच और प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर लोगों का धर्मातरण कराया जा रहा था. पदाधिकारियों ने मामले की सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

गौरतलब है कि, जिले में तीन महीने में यह तीसरी धर्मांतरण की घटना है. इसके पहले शहर कोतवाली के सरायमंद राजा और ठंडी सड़क के मड़या में भी धन और भूत प्रेत का लालच देकर धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित शाही पुल के समीप मड़या जयरामपुर मोहल्ले में एक मकान पर धर्मांतरण कराए जाने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के पदाधिकारियों को रविवार को सूचना मिली कि शहर के मड़या जयरामपुर में एक मकान में कुछ लोगों की ओर से धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन लोगों के वीडियो और फोटो लेने लगे. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी.

मकान के कमरे में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं और वहां प्रार्थना सभा भी चल रही थी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर चली गयी. यही नहीं मौके पर धर्म प्रचार सामग्री भी बरामद की गयी. विश्व हिंदू परिषद ने कोतवाली में तहरीर दे दी है.

अपनी बातें रखते विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री गौरव रघुवंशी

इसे भी पढ़ेंः सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा

वहीं, विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री गौरव रघुवंशी ने कहा कि मडया जयरापुर मोहल्ले में धर्मांतरण की सूचना उनके पदाधिकारियों को मिल रही थी. आज उनके पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि यहां लोगों को बरगलाकर, धन का लालच और प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर लोगों का धर्मातरण कराया जा रहा था. पदाधिकारियों ने मामले की सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

गौरतलब है कि, जिले में तीन महीने में यह तीसरी धर्मांतरण की घटना है. इसके पहले शहर कोतवाली के सरायमंद राजा और ठंडी सड़क के मड़या में भी धन और भूत प्रेत का लालच देकर धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 22, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.