आजमगढ़ः रविवार देर रात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन के बाद आजमगढ़ जिला प्रशासन ने जनपद के सभी आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सारी दुकानें बंद करवा दिया है. आजमगढ़ जिला अधिकारी ने जनपद की सभी दुकानों को 23 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बंद करने का आदेश भी दिया है. इस आदेश के तहत पैथोलॉजी, मेडिकल स्टोर, किराना, जनरल स्टोर, फल और सब्जी की दुकानों के अलवा सभी दुकानें बंद रहेंगी.
सड़क पर पुलिस कर रही पूछताछ
इसके अतिरिक्त जनपद के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने जनपद की जितनी भी दुकानें हैं, उनको बंद करवाने का निर्देश पुलिसकर्मियों को भी दिया है. इसके साथ ही जनपद के जितने भी प्रमुख चौराहे और सीमाएं हैं, वह सील कर दी गई हैं. आने-जाने वाले सभी लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. इमरजेंसी सेवाओं के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-लॉक डाउन पर बोले आजमगढ़ डीएम, कानून का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिले में 1435 लोग हैं निगरानी में
बताते चलें कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बाहर से आने वाले 1435 व्यक्तियों को चिन्हित किया है, जो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. जनपद में कोरोना का संक्रमण और अधिक न फैलने पाए इसी के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने जनपद में खास सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं.