आजमगढ़: जिले के तरवा में दलित प्रधान सत्यमेव जयते की अगस्त माह में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सूर्यांश दुबे पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं घटना में शामिल 25 हज़ार के इनामी विवेक सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.
प्रधान हत्याकांड में शामिल 25 हज़ार के इनामी विवेक सिंह को पुलिस ने 23 अगस्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपी वसीम अहमद और सूर्यांश दुबे फरार हो गए थे. इनमें सूर्यांश पर कई मुकदमे पूर्व के भी दर्ज हैं. फरार चल रहे सूर्यांश दुबे पर डीआईजी आजमगढ़ ने 50 हज़ार का इनाम घोषित किया है. पुलिस का दावा है कि वह सूर्यांश को जल्द ही गिरफ्तर कर लेगी.
प्रधान की हत्या पर जमकर मचा था बवाल
बासगांव के दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की 14 अगस्त की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया था. इसी दौरान एक लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद उग्र भीड़ ने रासेपुर बोंगरिया में पुलिस चौकी एवं पुलिस के कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. वहीं घटना के बाद कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष अजय लल्लू और पीएल पुनिया के साथ कई कार्यकर्ता पीड़ितों से मिलने गए थे, जिन्हें पुलिस ने नजरबंद कर दिया था. घटना के कुछ दिन बाद ही जनपद के एसपी त्रिवेणी सिंह को हटा दिया गया था.