ETV Bharat / state

आजमगढ़ में पुलिस ने फर्जी मतदान करने पहुंचे 34 लोगों को पकड़ा, आधार कार्ड की जांच में खुला राज - आजमगढ़ में फर्जी मतदान में 34 गिरफ्तार

आजमगढ़ में निकाय चुनाव के तहत हुए मतदान में गुरुवार को कई लोग फर्जी आधार कार्ड लेकर वोट डालने पहुंचे थे. इस दौरान जांच में सच सामने आ गया. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

आजमगढ़ में पकड़े गए फर्जी मतदाता.
आजमगढ़ में पकड़े गए फर्जी मतदाता.
author img

By

Published : May 12, 2023, 7:00 PM IST

आजमगढ़ में पकड़े गए फर्जी मतदाता.

आजमगढ़ : नगर निकाय चुनाव के तहत गुरुवार को जिले के कई बूथों पर मतदान हुआ. इस दौरान फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने पहुंचे विभिन्न थाना क्षेत्रों से 34 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. इनमें 22 महिलाएं व 12 पुरुष शामिल हैं. सर्वाधिक फर्जी मतदाता मुबारकपुर इलाके से पकड़े गए.

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि निकाय चुनाव में फर्जी मतदान को रोकने के लिए पुलिस की 17 टीमें गठित की गई थीं. इस दौरान मुबारकपुर नगर पालिका के मदरसा याहियाउल उलूम मतदान केन्द्र पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले कुल 21 लोग पकड़ लिए गए. इनमें 5 पुरुष व 16 महिलाए शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी प्रकार बिलरियागंज नगर पालिका में भी फर्जी आधार कार्ड के जरिए मतदान के लिए पहुंचे 6 लोगों को पकड़ लिया गया. इनमें 5 महिला व एक पुरुष हैं.

वहीं शहर कोतवाली पुलिस ने शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के मतदान केन्द्र से चार व्यक्तियों को फर्जी मतदान के आरोप में पकड़ा गया. इसके अलावा जहानगंज थाने की पुलिस ने 2 पुरुष व एक महिला को पकड़ा. पुलिस ने फर्जी मतदान करने के कुल सात मुकदमे दर्ज किए हैं. एसपी सिटी ने बताया कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए पुलिस ने पहले ही तैयारी की थी. 17 टीमों का गठन किया गया था. इस टीम में महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में फर्जी मतदान करने पहुंचे 34 लोगों को पकड़ा गया. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए. ये लोग फर्जी आधार बनवाकर उसे लेकर वोट डालने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में मतदाता सूची से हटा सपा विधायक का नाम

आजमगढ़ में पकड़े गए फर्जी मतदाता.

आजमगढ़ : नगर निकाय चुनाव के तहत गुरुवार को जिले के कई बूथों पर मतदान हुआ. इस दौरान फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने पहुंचे विभिन्न थाना क्षेत्रों से 34 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. इनमें 22 महिलाएं व 12 पुरुष शामिल हैं. सर्वाधिक फर्जी मतदाता मुबारकपुर इलाके से पकड़े गए.

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि निकाय चुनाव में फर्जी मतदान को रोकने के लिए पुलिस की 17 टीमें गठित की गई थीं. इस दौरान मुबारकपुर नगर पालिका के मदरसा याहियाउल उलूम मतदान केन्द्र पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले कुल 21 लोग पकड़ लिए गए. इनमें 5 पुरुष व 16 महिलाए शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी प्रकार बिलरियागंज नगर पालिका में भी फर्जी आधार कार्ड के जरिए मतदान के लिए पहुंचे 6 लोगों को पकड़ लिया गया. इनमें 5 महिला व एक पुरुष हैं.

वहीं शहर कोतवाली पुलिस ने शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के मतदान केन्द्र से चार व्यक्तियों को फर्जी मतदान के आरोप में पकड़ा गया. इसके अलावा जहानगंज थाने की पुलिस ने 2 पुरुष व एक महिला को पकड़ा. पुलिस ने फर्जी मतदान करने के कुल सात मुकदमे दर्ज किए हैं. एसपी सिटी ने बताया कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए पुलिस ने पहले ही तैयारी की थी. 17 टीमों का गठन किया गया था. इस टीम में महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में फर्जी मतदान करने पहुंचे 34 लोगों को पकड़ा गया. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए. ये लोग फर्जी आधार बनवाकर उसे लेकर वोट डालने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में मतदाता सूची से हटा सपा विधायक का नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.