आजमगढ़: जहानागंज थाने की पुलिस ने ईंधन गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मारपीट करने एवं रंगदारी टैक्स की मांग करने के मामले में आरोपी मिष्ठान विक्रेता को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
जहानागंज थाना क्षेत्र के एदिलपुर ग्राम निवासी व स्थानीय ईंधन गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल चौहान पुत्र रामचंद्र चौहान ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि, रविवार को दिन में वह और उनकी एजेंसी के कर्मचारी कमर्शियल गैस सिलिंडर के उपयोग हेतु जागरूक करने के लिए होटल व रेस्टोरेंट संचालकों के यहां जाकर उन्हें प्रेरित कर रहे थे.
इसे भी पढ़े-पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
इसी दौरान जहानागंज कस्बे से सटे रामपुर ग्रामसभा में स्थित मनदेई स्वीट्स के मालिक जयहिंद यादव पुत्र श्यामदेव यादव निवासी ग्राम रानीपुर धरवारा तथा रामपुर ग्राम निवासी गोपाल सिंह, आशीष सिंह व एक अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे और उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की. साथ ही हमलावर पक्ष ने गैस डिस्ट्रीब्यूटर से रंगदारी टैक्स की भी मांग की.
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मिष्ठान विक्रेता जयहिंद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं. पुलिस फरार आरोपियो की तलाश में जुटी है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत