आजमगढ़: प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री वसीम अहमद ने वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में विकास का जो भी काम हुआ है, वह समाजवादी पार्टी ने किया है.
पूर्व ऊर्जा मंत्री ने बीजेपी पर कसे तंज
⦁ पूर्व ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनपद में विकास के जितने भी काम हुए हैं, सब समाजवादी सरकार में हुए हैं. इसलिए निश्चित रूप से जनपद की जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी.
⦁ भोजपुरी कलाकार व भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों का नाम लेना भी हम जैसे लोगों को गवारा नहीं.
⦁ जनपद में कलेक्ट्रेट बनवाने का काम, चीनी मिल बनवाने का कार्य सपा सरकार में हुआ है.
⦁ पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव एक आदर्श मुख्यमंत्री रहे हैं और उनके कार्यकाल में प्रदेश का बहुत विकास हुआ है.
जनपद में विकास के मुद्दे पर मतदान हो रहे हैं. जिले में कलेक्ट्रेट, चीनी मिल, महिला अस्पताल जितना भी विकास हुआ है, वह सब एक आदर्श मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में हुआ है.- वसीम अहमद, पूर्व ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश