आजमगढ़: जनपद में विगत 8 दिनों से बारिश के कारण जहां आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, सबसे ज्यादा समस्या अंतिम संस्कार को लेकर हो रही है. श्मशान राजघाट में पानी भर गया है, जिसकी वजह से अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है. वहीं, इस समस्या को देखते हुए अंतिम संस्कार के लिए नए स्थान के विकल्प की तलाश की गई. जिसे लेकर लोग विरोध कर रहे हैं.
अंतिम संस्कार को लेकर परेशान लोग
- बारिश के कारण शमशान घाट राजघाट में पानी भर गया है.
- पानी की वजह से अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है.
- संस्कार न हो पाने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.
- इस समस्या के निदान के लिए नए जगह का चुनाव किया गया.
- नई जगह पर लोग अंतिम संस्कार को लेकर विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गाजीपुर में 73 फुट के रावण ने पहना 3 मीटर का जूता
बाईपास के किनारे अंतिम संस्कार कराने का प्रयास किया जा रहा है. यहां अंतिम संस्कार होने से आने जाने वाले बच्चों को समस्या होगी. इसका विपरीत प्रभाव उनके मस्तिष्क पर पड़ेगा.
-बासुदेव यादव, ग्राम प्रधानजो लोग अंतिम संस्कार के नए स्थान के विकल्प का विरोध कर रहे हैं. मैं उनसे अपील करुंगा कि ये विकल्प कुछ समय के लिए है. जब तक बारिश हो रही है. हमेशा के लिए नहीं यह नहीं किया जा रहा है.
-नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी