आजमगढ़: जिला अस्पताल में तैनात आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों की सेवाएं एक नवंबर से बंद करने और उन्हें अस्पताल नहीं आने की सूचना देने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. कर्मचारियों का कहना है कि इससे उनके परिवार भुखमरी का शिकार हो जाएंगे और वे सड़क पर आ जाएंगे.
2015 से कार्य कर रहे हैं. दो दिन पूर्व सभी संविदा कर्मचारियों को यह सूचना मिली कि उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है, उन्हें 1 नवम्बर से आने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में हम बेरोजगार हो जाएंगे और परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. हमने योगी सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के काम के समय को बढ़ाया जाए, नहीं तो हम सभी एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे.
- पंकज, आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी