ETV Bharat / state

विपक्षी पार्टियों ने जुलूस निकालकर सरकार को घेरा, कहाः देश को तोड़ने की हो रही है साजिश - विपक्षी पार्टियों ने जुलूस निकाला

आजमगढ़ में विपक्षी दलों ने शांति सद्भाव और लोकतंत्र के लिए मानव श्रृंखला बनाकर जुलूस निकाला. इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

etv bharat
देश को तोड़ने की हो रही है साजिश
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 8:42 PM IST

आजमगढ़ः जिले में विपक्षी दलों ने शांति सद्भाव और लोकतंत्र के लिए मानव श्रृंखला बनाकर जुलूस निकाला. इसके साथ ही डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. देश में फांसीवादी ताकते सिर उठा रही हैं और देश को दोबारा खंडित करने का प्रयास चल रहा है.

रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने शांति सद्भाव और लोकतंत्र के लिए मानव श्रृंखला बनाकर जुलूस निकाला. इस दौरान वे बुलडोजर राज नहीं चलेगा, कानून का दुरुपयोग नहीं चलेगा, धर्म के नाम पर हमले बंद करो, सांप्रदायिक फांसीवाद मुर्दाबाद के स्लोगन लिखी तख्तिया लेकर आये थे.

देश को तोड़ने की हो रही है साजिश

जुलूस रैदोपुर से निकलकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पर पहुंचा. जहां वक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कामरेड जयप्रकाश ने कहा कि पिछले एक अप्रैल से आरएसएस के जो विभिन्न संगठन हैं, वे संगठित रूप से पूरे देश में नवरात्रि और रामनवमी पर दंगाई और उपद्रवी माहौल बना दिया है. जो देश के लिए चिंता का विषय है. वहीं सरकार दंगाइयों के साथ ही नहीं दे रही है, बल्कि उनके साथ खड़ी है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने बढ़ाया यूपी पुलिस आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण आयोग का कार्यकाल

उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई बहुत बड़ी ताकत है. वो इस देश के लोकतंत्र, संवैधानिक संस्थाओं को और यहां के कानून राज को समाप्त कर देने की साजिश रची जा रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि जिस आजादी को दिलाने के लिए हमारे हजारों लोगों ने तमाम यातनाएं सहीं और देश को आजाद कराया. लेकिन इधर आठ सालों से बीजेपी की सरकार आयी है, जिसका प्रयास है कि भारत को दोबारा खंड खंड किया जाए.

आजमगढ़ः जिले में विपक्षी दलों ने शांति सद्भाव और लोकतंत्र के लिए मानव श्रृंखला बनाकर जुलूस निकाला. इसके साथ ही डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. देश में फांसीवादी ताकते सिर उठा रही हैं और देश को दोबारा खंडित करने का प्रयास चल रहा है.

रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने शांति सद्भाव और लोकतंत्र के लिए मानव श्रृंखला बनाकर जुलूस निकाला. इस दौरान वे बुलडोजर राज नहीं चलेगा, कानून का दुरुपयोग नहीं चलेगा, धर्म के नाम पर हमले बंद करो, सांप्रदायिक फांसीवाद मुर्दाबाद के स्लोगन लिखी तख्तिया लेकर आये थे.

देश को तोड़ने की हो रही है साजिश

जुलूस रैदोपुर से निकलकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पर पहुंचा. जहां वक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कामरेड जयप्रकाश ने कहा कि पिछले एक अप्रैल से आरएसएस के जो विभिन्न संगठन हैं, वे संगठित रूप से पूरे देश में नवरात्रि और रामनवमी पर दंगाई और उपद्रवी माहौल बना दिया है. जो देश के लिए चिंता का विषय है. वहीं सरकार दंगाइयों के साथ ही नहीं दे रही है, बल्कि उनके साथ खड़ी है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने बढ़ाया यूपी पुलिस आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण आयोग का कार्यकाल

उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई बहुत बड़ी ताकत है. वो इस देश के लोकतंत्र, संवैधानिक संस्थाओं को और यहां के कानून राज को समाप्त कर देने की साजिश रची जा रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि जिस आजादी को दिलाने के लिए हमारे हजारों लोगों ने तमाम यातनाएं सहीं और देश को आजाद कराया. लेकिन इधर आठ सालों से बीजेपी की सरकार आयी है, जिसका प्रयास है कि भारत को दोबारा खंड खंड किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.