आजमगढ़ः मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार से शुरू होने वाले रमजान को ध्यान में रखते हुए, जिले में दुकानों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है. जिले में अब दुकानें सुबह 7 से 10 तक खुलेंगी और दूसरी पाली में 2 बजे से 5 बजे तक खोली जाएंगी.
यह निर्णय किसी तरह की असुविधा न हो इसको ध्यान में रखकर लिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि रमजान के महीने में शहरी के कारण सुबह देर तक काफी लोग सोते रहते हैं. ऐसे में देर से जगने के कारण इन लोगों को जरूरत के सामान उपलब्ध हो सके, इसीलिए दूसरी पाली में भी दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा बेला ईसा मंडी में भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुबह 3 बजे से 5 बजे तक सिर्फ किसानों और व्यापारियों को ही अंदर जाने की अनुमति दी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का सख्त आदेश दिया गया है.