आजमगढ़: जिले में देर शाम पिकअप ड्राइवर को तमंचा दिखाकर बदमाशों ने एक लाख 60 हजार रुपये लूट लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ऐसे की वारदात
जनपद मुख्यालय से रिफाइंड लदी पिकअप रविवार को आजमगढ़ के चांदपट्टी बाजार पहुंची. दुकान पर सामान उतारने के बाद ड्राइवर पैसे लेकर देर शाम शहर की तरफ से जा रहा था. ड्राइवर ने बताया कि वह चाय पीकर शाम 6:30 बजे बाजार से निकल रहा था. थोड़ी देर बाद रसूलपुर मोड़ के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और दुकान से मिले एक लाख 60 हजार रुपये लूट लिए.
वारदात से मच गया हड़कंप
भीड़भाड़ वाली बाजार से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि चांदपट्टी बाजार में लूट का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर दो बदमाशों की तलाश की जा रही है. एक बदमाश की पहचान हो गई है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.