ETV Bharat / state

आजमगढ़: ओमप्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक, BJP को बताया झूठी पार्टी - उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां रणनीति तैयार करने में जुटी हुई हैं. सोमवार को सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया विधानसभा में पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.

azamgarh news
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर .
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 12:58 AM IST

आजमगढ़: पंचायत चुनाव 2020 को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी तैयारियों में जुटी हुई है. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जिले की अतरौलिया विधानसभा में पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर .

ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में पत्रकार मारा जा रहा है, सुरक्षाकर्मी मारे जा रहे हैं और एसपी गुंडा टैक्स मांग रहा है. उस प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. हाथरस की घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. मुख्यमंत्री काठ की पुतली हैं, उन्हें ब्यूरोक्रेट नचा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अपहरण कुटीर उद्योग बन गया है. कानून व्यवस्था सिर्फ सीएम योगी के जुबान पर है, लेकिन जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सवा करोड़ रोजगार देने की बात कही थी और उसका उद्घाटन भी कराया था, लेकिन अभी तक एक भी चपरासी की भर्ती नहीं की गई है. वहीं मनरेगा का विरोध करने वाली भाजपा अब मजदूरों को मनरेगा से जोड़कर सवा करोड़ रोजगार देने की बात कर रही है. भारतीय जनता पार्टी को भारतीय झूठ पार्टी कहते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जुमलेबाजी करने वाली पार्टी है.

बताते चलें कि ओमप्रकाश राजभर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. वो सरकार का हिस्सा होने के बावजूद लगातार प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के विरोध में बात करते थे. यही कारण रहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

आजमगढ़: पंचायत चुनाव 2020 को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी तैयारियों में जुटी हुई है. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जिले की अतरौलिया विधानसभा में पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर .

ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में पत्रकार मारा जा रहा है, सुरक्षाकर्मी मारे जा रहे हैं और एसपी गुंडा टैक्स मांग रहा है. उस प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. हाथरस की घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. मुख्यमंत्री काठ की पुतली हैं, उन्हें ब्यूरोक्रेट नचा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अपहरण कुटीर उद्योग बन गया है. कानून व्यवस्था सिर्फ सीएम योगी के जुबान पर है, लेकिन जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सवा करोड़ रोजगार देने की बात कही थी और उसका उद्घाटन भी कराया था, लेकिन अभी तक एक भी चपरासी की भर्ती नहीं की गई है. वहीं मनरेगा का विरोध करने वाली भाजपा अब मजदूरों को मनरेगा से जोड़कर सवा करोड़ रोजगार देने की बात कर रही है. भारतीय जनता पार्टी को भारतीय झूठ पार्टी कहते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जुमलेबाजी करने वाली पार्टी है.

बताते चलें कि ओमप्रकाश राजभर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. वो सरकार का हिस्सा होने के बावजूद लगातार प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के विरोध में बात करते थे. यही कारण रहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.