आजमगढ़: 2019 लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आजमगढ़ जिला कलेक्ट्रेट पूरी तरह से तैयार है. उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में बैरिकेटिं गलगाकर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में लगे मेटल डिटेक्टर का एसपी त्रिवेणी सिंह ने निरीक्षण किया.
- जनपद में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं.
- वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं.
कलेक्ट्रेट परिसर में पूरी तरह से बैरिकेटिंग लगा दी गई है. सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं, जो आने-जाने वाले लोगों पर पूरी नजर रखेंगे. पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. इसका उद्देश्य यहां पर किसी तरह की भगदड़ न हो सके.
-शिवाकांत द्विवेदी, जिला निर्वाचन अधिकारी