आजमगढ़: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में जहां विभिन्न प्रत्याशी नामांकन के दौरान अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं आजमगढ़ की लालगंज सुरक्षित सीट से सांसद नीलम सोनकर के नामांकन में भाजपा का कोई भी शीर्ष नेतृत्व नेता नहीं पहुंचा. वह अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंची.
- आजमगढ़ की लालगंज सीट से सांसद नीलम सोनकर की नामांकन रैली में भाजपा का कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा.
- एक दिन पूर्व हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष ने यह बात कही थी कि सांसद नीलम सोनकर निरहुआ के साथ रिक्शे पर सवार होकर नामांकन के लिए जाएंगी.
- उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे वन मंत्री दारा सिंह चौहान सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
- लेकिन आज जनसभा स्थल पर पहुंची सांसद नीलम सोनकर निरहुआ के साथ नामांकन करने के बजाय अपने समर्थकों के साथ अकेले ही नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंच गई.
- इस दौरान भाजपा का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था.
सांसद ने अकेले पर्चा दाखिल इसलिए भी किया क्योंकि कुछ दिन पूर्व उनके संसदीय क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे की एक जनसभा हुई थी, जिसमें हजारों लोगों की व्यवस्था के बावजूद भी कुछ लोग ही पहुंचे थे. इसके बाद उनकी आंखों से आंसू भी छलके थे.
अकेले नामांकन को लेकर क्या बोलीं नीलम सोनकर
जब हमने नीलम सोनकर से बात की तो उन्होंने कहा कि वह तो रिक्शे में सवार होना चाहती थी, लेकिन कुछ कारणों से वह अकेले ही नामांकन स्थल पर पहुंची हैं. आज नहीं तो कल ऐसे नेताओं के साथ रिक्शे पर सवार हो जाएंगी.