आजमगढ़: कोरना के बढ़ते मामलों के बीच एक पेट्रोल पंप ने नयी पहल की शुरुआत की है. जिले के सिविल लाइन के पेट्रोल पंप ने नो मास्क नो पेट्रोल का निर्णय लिया है.
बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के सिविल लाइन में जो पेट्रोल पंप है उस पर सबसे ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो रही है, और हर आदमी को समझाना काफी कठिन है. इसीलिए आने जाने वाले सभी लोगों से कर्मचारी दूरी बनाए हुए हैं. पेट्रोल पंप मैनेजर का कहना है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को सैनिटाइजर दिया हुआ है. पेट्रोल पंप के कर्मचारी किसी तरह की समस्या का शिकार ना हों इसके लिए ये निर्णय लिया गया है, कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहनकर आएगा उसको पेट्रोल नहीं दिया जाएगा.
पेट्रोल पंप के मैनेजर का कहना है कि पब्लिक की सुरक्षा जीवन रक्षा है, ऐसे में वह इसका कड़ाई से अनुपालन करा रहे हैं और आने जाने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करने के साथ ही बिना मास्क वाले को तेल भी नहीं दे रहे हैं.