आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे. वे विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ विभिन्न योजनाओं के पात्रों को प्रमाण-पत्र दिए. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ भय और आतंक के लिए नहीं, बल्कि सुंदर संगीत के लिए जाना जाएगा. जिले में सरकार ने संगीत महाविद्यालय की स्थापना कर पहचान बदलने का काम किया है. पिछले साढ़े नौ वर्षों में जो परिवर्तन आया है, उसे हर व्यक्ति महसूस कर रहा है. दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ सभी को मिला है.
सीएम योगी ने कहा कि आने वाले समय में अब यह संकल्प यात्रा गांव-गांव जाएगी. इसके लिए 536 वीडियो वैन चलाई जा रही हैं. स्वास्थ्य मेले भी लग रहे हैं. आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे. कोई कल्पना कर सकता है कि नौ वर्ष में चार करोड़ घर बनेंगे. यह कल्पना थी. लेकिन, यह आज वास्तविक रूप से धरातल पर उतर रहा है. 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा का कवर मिला. यूपी में 10 करोड़ लोग लाभान्वित हुए. पहले पैसा देकर भी खाद्यान नहीं मिलता था, आज सबको निशुल्क मिल रहा है. इसकी गारंटी मोदी की गारंटी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ का भाग्योदय हुआ है. भोजपुरी के कलाकार को आपने सांसद बनाया तो विकास दौड़ता है. जनवरी में विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा कर उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट, पूर्वांचल एक्सप्रेस बनेगा. कोई सोचता था कि संगीत महाविद्यालय बनेगा. एक लाख नौ हजार से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा. सात लाख गरीबों को प्रति माह राशन मिल रहा है. आज यह सपना साकार हुआ है. इस सपने को साकार करने के लिए ही मोदी गारंटी वैन यहां पहुंची है.
उन्होंने कहा कि इस वैन का स्वागत करने के लिए यहां आया हूं. मोदी की गारंटी शत-प्रतिशत क्रियान्वित होने वाली गारंटी है. हम भारतीयों का संकल्प होना चाहिए कि मेरा देश दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में स्थापित हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त करना होगा. शासन की योजना का लाभ बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा है. जिन्हें नहीं मिला है, उन्हें जोड़ा जाएगा. इसीलिए आपके बीच आए हैं. हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन के लिए आए हैं. सीएम योगी ने मंच पर आते ही जनता की आवाज धीरे होने पर कहा कि क्यों आप लोग आजमगढ़ की बेइज्जती कर रहे हैं. आजमगढ़ की आवाज से पूरी दुनिया कांपती थी, आप लोग जोर से बोलिए. इसके बाद लोगों ने भारत माता जय के नारे लगाए.
15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा आज आजमगढ़ पहुंची. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया. सीएम ने पीएम आवास की लाभार्थी कोठरा देवी, सुरसती, उज्जवला योजना की लाभार्थी सुरसती देवी, गायत्री देवी, घरौनी योजना के लाभार्थी विवेकानंद पांडे, किसान सम्मान योजना के लाभार्थी प्रदीप पांडेय, आयुष्मान कार्ड के रजत कुमार, मुद्रा योजना के लाभार्थी रामेश्वर वर्मा को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जहानागंज ब्लॉक के अकबेलपुर में कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों में सुबह से ही उत्साह था. अपने नेता का स्वागत करने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन, वरिष्ठ भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री का स्वागत करने का मौका तो दूर अधिकारियों के चलते वीआईपी गैलरी में भी जगह नहीं मिल पाई. अधिकारियों ने जब उनको घुसने से मना कर दिया तो पूर्व विधायक अरुणकांत यादव, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, हरेंद्र सिंह, वर्तमान जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, हरबंश मिश्रा, महामंत्री महेंद्र मौर्य, जिला महामंत्री लालगंज सीता चौहान सहित अन्य नेता धरने पर बैठ गए. खास बात है कि अपने साथियों को इस तरीके से देखकर भी किसी वरिष्ठ भाजपाई ने भी उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश नहीं की. सीएम के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का इस तरह से धरने पर बैठना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अब दिल्ली दूर नहीं: लखनऊ से दिल्ली का सफर 2 घंटे होगा कम, जल्द बनकर तैयार होगा नेशनल हाईवे
यह भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, तैयारियों का लिया जायजा