आजमगढ़: अंबारी स्थित जनता इंटर कॉलेज में सांसद नीलम सोनकर के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सांसद नीलम सोनकर का गला भर आया.
उन्होंने लालगंज की जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद जो भी विकास कार्य छूटे रह गए हैं. उसे 2019 के चुनाव के बाद जरूर पूरा किया जाएगा. जनता से उन्होंने क्षमा मांगते हुए कहा कि यदि मुझसे कोई गलती हुई हो तो आप लोग क्षमा करें. मंच से उतरने के बावजूद भी बड़ी देर तक सांसद नीलम सोनकर मंच पर ही रोती नजर आईं.
2014 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुई सांसद नीलम सोनकर का लालगंज क्षेत्र में व्यापक विरोध है. इस विरोध के कारण 31 दिसंबर को जब नीलम सोनकर लोहरा गांव गई. तब वहां के लोगों ने नीलम सोनकर हाय-हाय के नारे भी लगाए थे. हाल ही का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था. इस बात को नीलम सोनकर भी बहुत अच्छी तरह से समझ रही हैं. जिस तरह से भाजपा ने नीलम सोनकर को प्रत्याशी बनाया है, निश्चित रूप से 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जनता को भावनात्मक रुप से अपने पक्ष में करना चाहती हैं.