आजमगढ़: इलाज के लिए पैसा दिलाने के नाम पर दो युवकों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवकों ने लखनऊ जाते समय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वहीं युवती को लखनऊ में छोड़ आरोपी फरार हो गए. युवती हजरतगंज पुलिस के पास पहुंची, जहां से युवती को आजमगढ़ भेज दिया गया. आजमगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
क्या है पूरा मामला:
- कंधरापुर थाना क्षेत्र की एक युवती दो युवकों के साथ रुपये लेने लखनऊ गई थी.
- आरोप है कि रास्ते में दोनों युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए.
- युवती किसी तरह से लखनऊ के हजरतगंज पुलिस के पास पहुंची.
- यहां से लखनऊ पुलिस ने उसे आजमगढ़ कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.
- इस दौरान युवती ने कई बयान दिए, जिससे कि पुलिस भी असमंजस में पड़ी हुई है.
आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. युवती के साथ आरोपियों के पहले से भी संबंध थे. युवती आरोपियों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर लखनऊ गयी थी. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है.
-त्रिवेणी सिंह, एसएसपी