आजमगढ़: जिले के थाना पवई को बीती 28 जून को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी, जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी बेटी को प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है. बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की थी.
क्या है मामला-
- मामला जिले के थाना पवई के सौदमा गांव का है.
- बीती 28 जून को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी.
- मृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.
- पुलिस जांच में यह पता चला कि मृतक की नाबालिक बेटी का गांव के ही एक लड़के से अवैध सम्बंध था.
- लड़की के पिता ने उसको उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया था.
- इस घटना से डरी लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी.
जांच में पता चला कि मृतक की लड़की का अवैध सम्बंध था और उसके पिता ने उसे देख लिया. लड़की ने उन्हें खाने में नींद की गोली देकर बेहोश कर दिया, जिसके बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर फावड़े और कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रहे हैं.
-मो. तारिक, एसपी, आजमगढ़