आजमगढ़: सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करने जनपद पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले ही जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा यहां आ गए थे. इस दौरान वह भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद रहे. इस दौरान सुरेश राणा ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी बातचीत की.
बातचीत करते हुए मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव परिवार के आधार पर राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं. उनका विकास से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ-सबका विकास के आधार पर विकास को आगे बढ़ा रहे हैं. विपक्षी लोग लगातार आजमगढ़ को दूसरी दिशा में मोड़ने का प्रयास कर रहे थे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद को विकास से जोड़ने का काम किया.
यहां हवाई पट्टी के साथ-साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने वाला है लेने वाला नहीं. कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बारे में टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव के बारे में टिप्पणी करने की जरूरत नहीं समझता. विकास से उनका दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. वह केवल परिवार के आधार पर राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि भाजपा विकास के आधार पर राजनीति को आगे बढ़ा रही है. योगी-मोदी ने जनपद को विकास की गंगा से जोड़ने का काम किया है. प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के सवाल पर आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अन्य प्रदेशों के लिए रोल मॉडल है. 5 लाख करोड़ से ज्यादा एमयू साइन हो चुके हैं और डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा जमीन पर उतर चुके हैं.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि अखिलेश सरकार ने जिस एक्सप्रेस-वे को बड़ी लागत दिखाकर काम शुरू किया था. उसी एक्सप्रेस-वे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3,000 करोड़ से ज्यादा की लागत घटाकर बना रहे हैं. हम लोग विकास में यकीन करते हैं, इसीलिए आज उत्तर प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें- पूर्वांचल वासियों को दीपावली पर मिलेगा एक्सप्रेस-वे का तोहफा: योगी आदित्यनाथ