ETV Bharat / state

आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव पर होगी NSA की कार्रवाई - विधायक रमाकांत यादव

आजमगढ़ के चर्चित जहरीली शराब कांड में पुलिस ने विवेचना जारी कर सपा विधायक रमाकांत यादव का नाम भी आरोपियों में शामिल किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस विधायक पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है.

etv bharat
सपा विधायक रमाकांत यादव
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 4:35 PM IST

आजमगढ़ः विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान जिले में जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शनिवार को इस मामले में फूलपुर पवई से समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव पर शिकंजा कसा है. अहरौला थाना पुलिस आरोपियों के नाम में विधायक रमाकांत यादव का नाम शामिल करते हुए एनएसए के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. फिलहाल पुलिस विधायक रमाकांत यादव को रिमांड पर लेने में जुटी हुई है.

बता दें कि, फरवरी 2022 में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में जहरीली शराब पीने से 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस इस मामले में अब तक 13 लोगों को जेल भेजा चुकी है. जिनमें से 6 आरोपियों पर गैंगस्टर और एनएसए (national security act) के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया कि बाहुबली विधायक रमाकांत यादव शराब विधायक के भांजे रंगेश के ठेके से जरूर बेची गयी थी. लेकिन इस कांड का असली मास्टर माइंड खुद रमाकांत यादव है. जिनके संरक्षण में यह पूरा कारोबार चल रहा था.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिक्षक अनुराग आर्य

ये भी पढ़ें- अमरोहा में 8 वर्षीय मासूम पर खूंखार तेंदुए का हमला, गांव में दहशत

पुलिस ने विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर रमाकांत यादव का नाम मुकदमें में शामिल कर लिया है. अब पुलिस रमाकांत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है. अब तक इस मामले में कुल 14 आरोपी बन चुके हैं. इसमें 3 पर गैंगस्टर और तीन पर एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, तीन के खिलाफ गैंगस्टर की संस्तुति डीएम को भेजी गई है.

बता दें कि, विधानसभा चुनाव के दौरान 21 फरवरी 2022 को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में बाहुबली विधायक रमकांत यादव के भांजे रंगेश यादव के सरकारी देशी शराब के ठेके पर जहरीली शराब बेची गयी थी. जिसको पीने से 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई तो कईयों के आंख की रोशनी चली गयी थी.

घटना के अगले ही दिन माहुल से कुछ ही दूरी पर तीन आलीशान मकानों में दवा लाइसेंस के नाम पर संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस द्वारा किया गया था. जहां से भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अहरौला थाने में रंगेश यादव सहित 13 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रंगेश यादव और दो सगे भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. पुलिस यही नहीं रूकी बल्कि गैंगस्टर के तहत आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- वाराणसी को मिले 25 नए चिकित्सक, चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों में होगी तैनाती

पिछले दिनों तीन अभियुक्तों मो. नईम, मो. फहीम और शाहबाज के खिलाफ रासुका लगाई गयी थी. सभी आरोपी जेल में बंद हैं. पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इस मामले की विवचना अभी जारी है. अब इस पूरे खेल में बाहुबली रमाकांत यादव की संलिप्ता की पुष्टि हुई है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है. जहरीली शराब कांड में रमाकांत यादव की संलिप्तता पाई गयी है. रमाकांत यादव के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिले हैं. पुलिस न्यायालय से रिमांड की कोशिश कर रही है. आगे भी अगर इसमें शामिल लोगों का नाम सामने आता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ः विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान जिले में जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शनिवार को इस मामले में फूलपुर पवई से समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव पर शिकंजा कसा है. अहरौला थाना पुलिस आरोपियों के नाम में विधायक रमाकांत यादव का नाम शामिल करते हुए एनएसए के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. फिलहाल पुलिस विधायक रमाकांत यादव को रिमांड पर लेने में जुटी हुई है.

बता दें कि, फरवरी 2022 में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में जहरीली शराब पीने से 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस इस मामले में अब तक 13 लोगों को जेल भेजा चुकी है. जिनमें से 6 आरोपियों पर गैंगस्टर और एनएसए (national security act) के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया कि बाहुबली विधायक रमाकांत यादव शराब विधायक के भांजे रंगेश के ठेके से जरूर बेची गयी थी. लेकिन इस कांड का असली मास्टर माइंड खुद रमाकांत यादव है. जिनके संरक्षण में यह पूरा कारोबार चल रहा था.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिक्षक अनुराग आर्य

ये भी पढ़ें- अमरोहा में 8 वर्षीय मासूम पर खूंखार तेंदुए का हमला, गांव में दहशत

पुलिस ने विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर रमाकांत यादव का नाम मुकदमें में शामिल कर लिया है. अब पुलिस रमाकांत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है. अब तक इस मामले में कुल 14 आरोपी बन चुके हैं. इसमें 3 पर गैंगस्टर और तीन पर एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, तीन के खिलाफ गैंगस्टर की संस्तुति डीएम को भेजी गई है.

बता दें कि, विधानसभा चुनाव के दौरान 21 फरवरी 2022 को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में बाहुबली विधायक रमकांत यादव के भांजे रंगेश यादव के सरकारी देशी शराब के ठेके पर जहरीली शराब बेची गयी थी. जिसको पीने से 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई तो कईयों के आंख की रोशनी चली गयी थी.

घटना के अगले ही दिन माहुल से कुछ ही दूरी पर तीन आलीशान मकानों में दवा लाइसेंस के नाम पर संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस द्वारा किया गया था. जहां से भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अहरौला थाने में रंगेश यादव सहित 13 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रंगेश यादव और दो सगे भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. पुलिस यही नहीं रूकी बल्कि गैंगस्टर के तहत आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- वाराणसी को मिले 25 नए चिकित्सक, चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों में होगी तैनाती

पिछले दिनों तीन अभियुक्तों मो. नईम, मो. फहीम और शाहबाज के खिलाफ रासुका लगाई गयी थी. सभी आरोपी जेल में बंद हैं. पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इस मामले की विवचना अभी जारी है. अब इस पूरे खेल में बाहुबली रमाकांत यादव की संलिप्ता की पुष्टि हुई है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है. जहरीली शराब कांड में रमाकांत यादव की संलिप्तता पाई गयी है. रमाकांत यादव के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिले हैं. पुलिस न्यायालय से रिमांड की कोशिश कर रही है. आगे भी अगर इसमें शामिल लोगों का नाम सामने आता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 30, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.