ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नहीं मिला किराया तो मकान मालिक के बेटे ने दंपति को मारी गोली - azamgarh crime news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में किराया न देने पर मकान मालिक ने किरायदारों को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 25, 2020, 12:53 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:03 PM IST

आजमगढ़: जिले में लॉकडाउन के दौरान किराया न मिलने से नाराज मकान मालिक के बेटे ने सोमवार सुबह किरायेदार पति-पत्नी को गोली मार दी. गोली लगने से घायल दंपति को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पहले पति की मौत के थोड़ी देर बाद ही महिला की भी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

किरायेदार को मारी गोली.

किराये को लेकर विवाद
जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र का संजीव सिंह जनपद कोतवाली के एटलस टैंक पर स्थित राकेश राय के मकान में किराये पर मकान लेकर रहता था. उसकी जनपद में ही मोटर पार्ट्स की दुकान थी. लॉकडाउन में दुकान बंद होने से संजीव के सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस कारण वे मकान मालिक को किराया नहीं दे पा रहा था.


किरायेदार को मारी गोली
किराये को लेकर रविवार की रात मकान मालिक और संजीव में कहासुनी हो गई थी. इसके बाद सोमवार सुबह मकान मालिक के बेटे ने किरायेदार संजीव सिंह और पत्नी को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पति-पत्नी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. नगर के ही एक निजी चिकित्सालय में घायल पति और पत्नी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

पुलिस हिरासत में आरोपी
गोली लगने से घायल हुए दंपति की हालत ज्यादा बिगड़ गई, जहां पहले पति संजीव की मौत हो गई. वहीं थोड़ी देर बाद पत्नी की भी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक राकेश राय समेत आरोपी बेटे को हिरासत में लेते हुए तमंचा बरामद कर लिया है. किरायेदार दंपति की मौत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले में एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जानकारी होने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी मकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण दंपति की मौत हो गई.

आजमगढ़: जिले में लॉकडाउन के दौरान किराया न मिलने से नाराज मकान मालिक के बेटे ने सोमवार सुबह किरायेदार पति-पत्नी को गोली मार दी. गोली लगने से घायल दंपति को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पहले पति की मौत के थोड़ी देर बाद ही महिला की भी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

किरायेदार को मारी गोली.

किराये को लेकर विवाद
जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र का संजीव सिंह जनपद कोतवाली के एटलस टैंक पर स्थित राकेश राय के मकान में किराये पर मकान लेकर रहता था. उसकी जनपद में ही मोटर पार्ट्स की दुकान थी. लॉकडाउन में दुकान बंद होने से संजीव के सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस कारण वे मकान मालिक को किराया नहीं दे पा रहा था.


किरायेदार को मारी गोली
किराये को लेकर रविवार की रात मकान मालिक और संजीव में कहासुनी हो गई थी. इसके बाद सोमवार सुबह मकान मालिक के बेटे ने किरायेदार संजीव सिंह और पत्नी को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पति-पत्नी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. नगर के ही एक निजी चिकित्सालय में घायल पति और पत्नी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

पुलिस हिरासत में आरोपी
गोली लगने से घायल हुए दंपति की हालत ज्यादा बिगड़ गई, जहां पहले पति संजीव की मौत हो गई. वहीं थोड़ी देर बाद पत्नी की भी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक राकेश राय समेत आरोपी बेटे को हिरासत में लेते हुए तमंचा बरामद कर लिया है. किरायेदार दंपति की मौत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले में एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जानकारी होने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी मकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण दंपति की मौत हो गई.

Last Updated : May 25, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.