आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया. यह योजना पूरे प्रदेश के सभी 75 जनपदों में शुक्रवार को एक साथ लागू की गई. इस कड़ी में आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले में इस योजना का शुभारंभ किया.
गरीब परिवार की बेटियों को होगा फायदा
कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई प्रज्ञा गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सुमंगला योजना से गरीब बेटियों को बहुत फायदा होगा. वहीं निश्चित रूप से जिस तरह से बेटियों की भ्रूण हत्या हो रही थी, उससे अब बेटियों के साथ इंसाफ होगा.
छात्रा ने कहा कि सरकार ने जिस तरह यह फैसला लिया है, उसमें अस्पताल टीकाकरण के साथ-साथ शिक्षा में भी बहुत सहायता मिलेगी. इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीब बेटियों की शादी तक का प्रबंध कर रही है. यह बेटियों और बेटो में भेद करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने की 'कन्या सुमंगला योजना' की शुरुआत, बेटियों को मिलेंगे 15 हजार रुपये
'बेटियां शिक्षित होंगी तभी देश महान बनेगा'
छात्रा श्रद्धा गुप्ता का कहना है कि गरीब परिवारों को सरकार की इस योजना से बहुत लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रा ने कहा कि जब बेटियां शिक्षित होंगी तभी देश महान बनेगा. छात्रा दिव्या सोनकर ने सभी छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना का लाभ हम सब को उठाना चाहिए और अपनी शिक्षा को और अधिक आगे बढ़ाना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ से धनतेरस के दिन बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया. इसके तहत बालिकाओं को जन्म से लेकर उनकी शादी तक सरकार की तरफ से मदद किए जाने की बात कही.