आजमगढ़: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में जनाक्रोश रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर गोरखपुर मठ लौट जाने की नसीहत दी और राज्यपाल से योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने महिला उत्पीड़न के मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई की मांग उठाई.
प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली जनाक्रोश रैली
- उन्नाव की घटना के बाद कांग्रेस ने लखनऊ में प्रदर्शन करने के साथ जिलों में भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
- इसी क्रम में आजमगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुखदेव पहलवान स्टेडियम से जनाक्रोश रैली निकाली.
- रैली में कार्यकर्ताओं का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया.
- 3 किलोमीटर तक रैली निकालकर रिक्शा स्टैंड पर धरना प्रदर्शन दिया गया.
- प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस सरकार में बहन बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा.
- प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर गोरखपुर मठ लौट जाना चाहिए.
- उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से अविलंब योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
- महिला उत्पीड़न के सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करवाने की बात कही.