आजमगढ़: तरवा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली चोर के दाहिने पैर में लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व कारतूस जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेहनाजपुर की तरफ से एक वाहन चोर दानिश शाह सुपर स्प्लेंडर बाइक से तरवा की तरफ जा रहा है. इस पर थाना देवगांव से वाहन चोरी और अन्य कई मुकदमें दर्ज हैं. इसके बाद तरवा थाना प्रभारी रत्नेश दुबे पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग करने लगे. तभी पुलिस को देख दानिश भागने लगा. इस दौरान वह बाइक से लड़खड़ाकर कर गिर गया. इसके बाद चोर बाइक को मौके पर ही छोड़कर पास के एक बाग में भाग गया और पेड़ की आड़ से पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में फिर मुठभेड़, गोतस्कर और कुख्यात अपराधी जब्बार गिरफ्तार
गाजीपुर का रहने वाला है दानिश : थाना प्रभारी तरवां रत्नेश दुबे और जावेद अख्तर ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जो दानिश के पैर में लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में दानिश ने बताया कि वह जनपद गाजीपुर का रहनेवाला है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी केंद्र में भर्ती करा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप