आजमगढ़: प्रदेश की सबसे हाइटेक जेलों में शुमार जिले की इटौरा जेल में अपराधी खुलेआम मौज करते नजर आ रहे हैं. यहां अपराधी बेखौफ होकर मोबाइल फोन चला रहे हैं. इतना ही नहीं ये अपराधी जेल से ही फोन पर फिरौतियां मांगते हैं और अपने गैंग का संचालन करते हैं. यहां की जेल कैदियों के लिए एक सुरक्षित अड्डा हो गई हैं, जहां से आरोपी बिना किसी डर के अपने अपराध के कारोबार को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. वहीं जिला प्रशासन इसे मानने से इंकार करता फिर रहा है.
जिस जेल में अपराधियों को सजा देने के लिए बंद किया जाता है. आज वही जेल इन अपराधियों की अय्याशी का अड्डा बन चुका है. अपराधियों पर जेल प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है. यह तब देखने को मिला जब आजमगढ़ की जेल में अपराधी मोबाइल फोन चलाते दिखे. इतना ही नहीं यह अपराधी फोन के जरिए जेल से ही फिरौती की रकम मांगते है और अपने गैंग का संचालन करते हैं.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: मासूम से दुष्कर्म के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार
प्रदेश की सबसे हाइटेक जेल में शुमार इटौरा की इस जेल में कुछ माह पहले ही सैकड़ों की संख्या में मोबाइल बरामद हुआ था, जिसके बाद जेल में कैदी बनाम पुलिस का एक गोरिल्ला युद्ध भी हुआ. इसको शांत करने के लिए सेना तक की मदद ली गई. वहीं तत्कालीन जेलर को सस्पेंड भी कर दिया गया था, लेकिन इतना सब होने के बाद भी जेल में अपराधी मौज मना रहे हैं.