आजमगढ़: भारी बारिश के बाद नदियों ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिले के उत्तर में बहने वाली घाघरा का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों गांव इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं जलभराव के कारण जिले में कई संपर्क मार्ग भी डूब गए हैं, जिसके कारण लोग नावों का सहारा ले रहे हैं.
जिले में पिछले कई दिनों से बारिश अनवरत जारी है, जिसके कारण सगड़ी तहसील से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी ने देवरांचल के हजारों लोगों की धड़कने बढ़ा दी हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांवों का संपर्क मार्ग डूब गया है, जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं महत्वपूर्ण कार्य के लिए इन गांव के लोग डग्गामार नाव का सहारा ले रहे हैं. दूसरी तरफ प्रशासन इन गांव का दौरा कर स्थित सामान्य होने का दावा कर रहा है.
ये भी पढ़ें:- आजमगढ़: आफत की बारिश के बीच लोगों ने किया पितृ विसर्जन, तमसा तट पर हुई पूजा
ग्रामीण बिरजू का कहना है कि पानी रोज बढ़ रहा है. सारे रास्ते डूब गए हैं, जबकि प्रशासन से अभी तक नाव नहीं मिली है, जिसके कारण टूटी नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इन गांव में राशन भी समय से नहीं मिल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि गांव की सड़क कट गई हैं और पुलिया भी बहने वाली है. ग्रामीणों का कहना है कि पानी और बारिश के कारण घर गिर रहे हैं और कोई मदद नहीं मिल रही है.
बता दें कि प्रत्येक वर्ष देवरांचल में बहने वाली घाघरा में बाढ़ आती है, जिसके कारण इसके चपेट में लगभग 142 गांव आते हैं. इन गावों में रहने वाले हजारों लोग अपना आशियाना छोड़ कही और शरण लेते हैं. वहीं दूसरी तरफ नदी के कटान से कई एकड़ भूमि नदी में समाहित हो जाती है.