ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी बोले-सपा के ताबूत की आखिरी कील है जन विश्वास यात्रा... - Union Minister Pankaj Chaudhary

आजमगढ़ में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जन विश्वास यात्रा सपा के ताबूत की आखिरी कील है.

आजमगढ़
आजमगढ़
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 5:28 PM IST

आजमगढ़ः जिले में तीन दिन से घूम रही भारतीय जनता पार्टी की जनविश्वास यात्रा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है. इस यात्रा में भाग लेने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी पहुंचे हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि यह यात्रा सपा के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में छह जनविश्वास यात्रा निकलीं हैं. पार्टी अपने कामों को लेकर जनता के बीच में इस यात्रा के माध्यम से जा रही है. उन्होने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस यात्रा को चाऊमिन कह रहे थे. यह उनका बड़बोलापन है, वर्ष 2017 में जब 300 प्लस कहा गया था तब भी वह खिल्ली उड़ा रहे थे. उन्होने कहा कि इस बार यह यात्रा उनके ताबूत की आखिरी कील साबित होगी. इस बार हम मिलकर यहां सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

आजमगढ़ में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने विपक्ष पर बोला हमला.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या जमीन खरीद मामला : सरकार ने जांच के दिए आदेश, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने सपा को जिताया लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी. भाजपा की सरकार ने किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया बल्कि यहां विश्वविद्यालय की स्थापना की. कई विकास कार्य कराए. आज आजमगढ़ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. सपा के इस गढ़ को जनता ध्वस्त करेगी और यहां पर कमल खिलेगा.

ये भी पढ़ेंः पूर्वांचल का विकास और बाबा विश्वनाथ धाम से भी विपक्ष को आपत्तिः PM मोदी

मुरादाबाद में नंद गोपाल नंदी ने भी विपक्ष पर साधा निशाना.

मुरादाबाद में नंद गोपाल नंदी ने विपक्ष पर बोला हमला

मुरादाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार जब बनी तो सपा, बसपा और कांग्रेस की हालत केक के पीस की तरह हो गई. उस एक केक के पीस में यह तीनों पार्टियां और बाकी पूरा केक भाजपा के रंग में रंग गया. टीपू और पप्पू का साथ भी प्रदेश को पसंद नही आया. 2019 में सपा-बसपा को भी प्रदेश की जनता ने नकार दिया.

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. हवाई पट्टी भी तैयार है. अब इसको एयरपोर्ट एथॉरिटी को सौंप दिया है. एयरपोर्ट एथॉरिटी दिसंबर में अपना काम पूरा कर लेगी. शायद जनवरी के पहले हफ्ते में मुरादाबाद एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू कर दी जाए.

इस मौके पर उन्होंने आठ जनवरी 2022 को कानपुर में होने वाले व्यापारी समाज एवं वैश्य समाज के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन के लिए भी जनसमर्थन जुटाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 24 करोड़ जनता के हित के काम किए हैं. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की कई उपलब्धियों का बखान भी किया. कहा कि प्रधानमंत्री भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन वाला बनाना चाहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ः जिले में तीन दिन से घूम रही भारतीय जनता पार्टी की जनविश्वास यात्रा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है. इस यात्रा में भाग लेने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी पहुंचे हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि यह यात्रा सपा के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में छह जनविश्वास यात्रा निकलीं हैं. पार्टी अपने कामों को लेकर जनता के बीच में इस यात्रा के माध्यम से जा रही है. उन्होने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस यात्रा को चाऊमिन कह रहे थे. यह उनका बड़बोलापन है, वर्ष 2017 में जब 300 प्लस कहा गया था तब भी वह खिल्ली उड़ा रहे थे. उन्होने कहा कि इस बार यह यात्रा उनके ताबूत की आखिरी कील साबित होगी. इस बार हम मिलकर यहां सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

आजमगढ़ में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने विपक्ष पर बोला हमला.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या जमीन खरीद मामला : सरकार ने जांच के दिए आदेश, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने सपा को जिताया लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी. भाजपा की सरकार ने किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया बल्कि यहां विश्वविद्यालय की स्थापना की. कई विकास कार्य कराए. आज आजमगढ़ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. सपा के इस गढ़ को जनता ध्वस्त करेगी और यहां पर कमल खिलेगा.

ये भी पढ़ेंः पूर्वांचल का विकास और बाबा विश्वनाथ धाम से भी विपक्ष को आपत्तिः PM मोदी

मुरादाबाद में नंद गोपाल नंदी ने भी विपक्ष पर साधा निशाना.

मुरादाबाद में नंद गोपाल नंदी ने विपक्ष पर बोला हमला

मुरादाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार जब बनी तो सपा, बसपा और कांग्रेस की हालत केक के पीस की तरह हो गई. उस एक केक के पीस में यह तीनों पार्टियां और बाकी पूरा केक भाजपा के रंग में रंग गया. टीपू और पप्पू का साथ भी प्रदेश को पसंद नही आया. 2019 में सपा-बसपा को भी प्रदेश की जनता ने नकार दिया.

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. हवाई पट्टी भी तैयार है. अब इसको एयरपोर्ट एथॉरिटी को सौंप दिया है. एयरपोर्ट एथॉरिटी दिसंबर में अपना काम पूरा कर लेगी. शायद जनवरी के पहले हफ्ते में मुरादाबाद एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू कर दी जाए.

इस मौके पर उन्होंने आठ जनवरी 2022 को कानपुर में होने वाले व्यापारी समाज एवं वैश्य समाज के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन के लिए भी जनसमर्थन जुटाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 24 करोड़ जनता के हित के काम किए हैं. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की कई उपलब्धियों का बखान भी किया. कहा कि प्रधानमंत्री भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन वाला बनाना चाहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.