ETV Bharat / state

ये है यूपी पुलिस : दीपावली की शुभकामना देने सिपाही के साथ हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंचे दारोगा जी, एसपी ने शुरू कराई जांच - आजमगढ़ दारोगा जांच

आजमगढ़ में हिस्ट्रीशीटर (historysheeter) के साथ दो पुलिसकर्मियों की सोशल मीडिया पर वायरल फोटो (viral photo) चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मामले में दोनों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. पुलिस अफसरों के मुताबिक 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 5:38 PM IST

आजमगढ़ में प्रकरण की जानकारी देते एसपी सिटी.

आजमगढ़ : गंभीरपुर पुलिस का एक और कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो अपराधी के साथ उसकी गलबहियां उजागर कर रहा है. अभी कुछ दिनों पूर्व पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदक से की गई धनउगाही के मामले में आरोपित तीन आरक्षियों के निलंबन की कार्रवाई हुई थी. अब इसी थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक और आरक्षी का क्षेत्र एक हिस्ट्रीशीटर के घर पर पहुंच गए. बताया जाता है कि दोनों दीपावली की शुभकामनाएं देने गए थे. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई. इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है.

पुलिस की किरकिरी, जांच शुरू

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई. कहा जाने लगा कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराधी अपने हिसाब से थाना चला रहे हैं. जिस शख्स के साथ दारोगा और सिपाही फोटो में नजर आ रहे हैं उसका आपराधिक इतिहास रहा है. वह हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

दारोगा ने कहा- सत्यापन के लिए गए थे

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर मदन गुप्ता का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. दीपावली के दिन क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान फोटो किसी ने खींच लिया हो. उनकी मंशा किसी अपराधी के साथ फोटो खिंचवाने की नहीं थी. वहीं इस मामले में गंभीरपुर थाना प्रभारी का भी यही कहना कि पुलिस कर्मी किसी मामले में उस परिवार के यहां सत्यापन के लिए गए थे. हालांकि यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है. इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो में नजर आ रहे हैं. इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच फूलपुर सीओ को दी गई है. 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में पिता ने बेटी के साथ दो साल तक किया दुष्कर्म, पति ने कराया देह व्यापार, गर्भवती होने पर छोड़ा

यह भी पढ़ें : अध्यापक की पिटाई से फट गया छात्र के कान का पर्दा, शिकायत पर प्रिंसिपल ने दी गालियां, ऑडियो वायरल

आजमगढ़ में प्रकरण की जानकारी देते एसपी सिटी.

आजमगढ़ : गंभीरपुर पुलिस का एक और कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो अपराधी के साथ उसकी गलबहियां उजागर कर रहा है. अभी कुछ दिनों पूर्व पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदक से की गई धनउगाही के मामले में आरोपित तीन आरक्षियों के निलंबन की कार्रवाई हुई थी. अब इसी थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक और आरक्षी का क्षेत्र एक हिस्ट्रीशीटर के घर पर पहुंच गए. बताया जाता है कि दोनों दीपावली की शुभकामनाएं देने गए थे. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई. इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है.

पुलिस की किरकिरी, जांच शुरू

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई. कहा जाने लगा कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराधी अपने हिसाब से थाना चला रहे हैं. जिस शख्स के साथ दारोगा और सिपाही फोटो में नजर आ रहे हैं उसका आपराधिक इतिहास रहा है. वह हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

दारोगा ने कहा- सत्यापन के लिए गए थे

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर मदन गुप्ता का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. दीपावली के दिन क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान फोटो किसी ने खींच लिया हो. उनकी मंशा किसी अपराधी के साथ फोटो खिंचवाने की नहीं थी. वहीं इस मामले में गंभीरपुर थाना प्रभारी का भी यही कहना कि पुलिस कर्मी किसी मामले में उस परिवार के यहां सत्यापन के लिए गए थे. हालांकि यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है. इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो में नजर आ रहे हैं. इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच फूलपुर सीओ को दी गई है. 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में पिता ने बेटी के साथ दो साल तक किया दुष्कर्म, पति ने कराया देह व्यापार, गर्भवती होने पर छोड़ा

यह भी पढ़ें : अध्यापक की पिटाई से फट गया छात्र के कान का पर्दा, शिकायत पर प्रिंसिपल ने दी गालियां, ऑडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.