आजमगढ़: जिले में पुलिस ने जंगल में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से अर्धनिर्मित तमंचा और असलहा बनाने का उपकरण आदि बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि अवैध असलहा फैक्ट्री से बने असलहों को जिले और आस-पास के जनपदों में 2500 से 3000 हजार रूपये में सप्लाई किया जाता था.
रौनापार थाने की पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि रोशनगंज के जंगल में अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. सूचना के बाद पुलिस टीम रोशनगंज जंगल में पहुंची, जहां एक गन्ने के खेत में तीन व्यक्ति पुलिस को दिखाई दिए, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन तीनों खेत में भाग निकले.
पुलिस ने घेराबंदी कर राजेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोग फरार हो गए. तलाशी लेने पर राजेश के कब्जे से दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान पुलिस ने गन्ने के खेत के दूसरी तरफ असलहा बनाने के उपकरण के साथ ही एक बोरी में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहा, भठ्ठी, स्प्रिंग, पाइप आदि सामान बरामद किया.
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की रेड में अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी गयी है. एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर दो वर्ष पूर्व भी असलहा तस्करी में जेल जा चुका है. ये असलहों की सप्लाई आजमगढ़ और आस-पास के जिलो में 2500 से 3000 हजार रूपये में करते थे. राजेश के फरार साथियों की तलाश करने के साथ ही असलहा खरिदने वाले लोगों की भी तलाश की जाएगी.