ETV Bharat / state

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत और 7 घायल - Azamgarh hindi news

etv bharat
कप्तानगंज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 6:49 PM IST

17:11 March 27

breaking

आजमगढ़. जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बालवरगंज बाजार के समीप NH-233 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तेरही बालवरगंज के पास रविवार शाम अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंद दिया. दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चार पहिया वाहन में सवार लोग बसखारी में स्थित दरगाह में मत्था टेककर लौट रहे थे.

जानकारी मुताबिक अतरौलिया थाना क्षेत्र के पंचरी भगतपुर गांव निवासी 60 वर्षीय संत राम अपने 25 वर्षीय बेटे प्रदीप व छह साल के बच्चे के साथ बाइक से घर जा रहे थे. वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही बालवरगंज के पास पहुंचे ही थे कि अतरौलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो गई. वह राहगीरों को रौंदते हुए डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर एक चाय की दुकान में घुस गई. इससे चाय की दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई.

पढ़ेंः गमी में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को डंपर ने रौंदा, दो की मौत

हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस के 108 नंबर पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भेजवाया. मृतक संतराम (60) पुत्र भागीरथी निवासी पचरी भगतपुर थाना अतरौलिया, राम अवध (55) पुत्र कबिलाश व रामफेर (65) पुत्र शंकर निवासी लहरपार थाना कप्तानगंज के रहने वाले हैं.

वहीं, घायलों में 25 वर्षीय प्रदीप व छह वर्ष का मासूम सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी कई बार पलटी है. उसमें करीब आधा दर्जन लोग ‌बैठे थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए. चार पहिया वाहन में सवार लोग बसखारी स्थित दरगाह में मत्था टेकने गए थे. हालांकि अभी घायलों का नाम व पता अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

17:11 March 27

breaking

आजमगढ़. जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बालवरगंज बाजार के समीप NH-233 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तेरही बालवरगंज के पास रविवार शाम अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंद दिया. दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चार पहिया वाहन में सवार लोग बसखारी में स्थित दरगाह में मत्था टेककर लौट रहे थे.

जानकारी मुताबिक अतरौलिया थाना क्षेत्र के पंचरी भगतपुर गांव निवासी 60 वर्षीय संत राम अपने 25 वर्षीय बेटे प्रदीप व छह साल के बच्चे के साथ बाइक से घर जा रहे थे. वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही बालवरगंज के पास पहुंचे ही थे कि अतरौलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो गई. वह राहगीरों को रौंदते हुए डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर एक चाय की दुकान में घुस गई. इससे चाय की दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई.

पढ़ेंः गमी में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को डंपर ने रौंदा, दो की मौत

हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस के 108 नंबर पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भेजवाया. मृतक संतराम (60) पुत्र भागीरथी निवासी पचरी भगतपुर थाना अतरौलिया, राम अवध (55) पुत्र कबिलाश व रामफेर (65) पुत्र शंकर निवासी लहरपार थाना कप्तानगंज के रहने वाले हैं.

वहीं, घायलों में 25 वर्षीय प्रदीप व छह वर्ष का मासूम सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी कई बार पलटी है. उसमें करीब आधा दर्जन लोग ‌बैठे थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए. चार पहिया वाहन में सवार लोग बसखारी स्थित दरगाह में मत्था टेकने गए थे. हालांकि अभी घायलों का नाम व पता अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 27, 2022, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.