ETV Bharat / state

MLC Election 2022: आम से लेकर खास ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल, पढ़िये किसने क्या किया दावा..

उत्तर प्रदेश में आज एमएलसी का चुनाव संपन्न हो गया. जिसमें आम से लेकर खास लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस बीच सभी ने अपने-अपने पक्ष में दावे भी किये.

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:55 PM IST

etv bharat
MLC Election 2022

आजमगढ़ः आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) के द्विवार्षिक चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. इस बीच नगर के नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में बने मतदान केंद्र पर समाजवादी पार्टी के निजामाबाद के विधायक आलम बदी आजमी और नफीस अहमद पहुंचे, उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान दोनों विधायकों ने अपनी पार्टी प्रत्याशी के जीत का दावा किया.

नगर पालिका कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर शनिवार की दोपहर सपा के गोपालपुर से विधायक नफीस अहमद और निजामबाद से विधायक आलमबदी आजमी मतदान करने लिए पहुंचे थे. दोनों विधायकों ने मतदान केंद्र पर अपने-अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया. इस दौरान विधायक नफीस अहमद ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में चाहे जो कुछ भी कहे. लेकिन आजमगढ़ में दस की दस विधानसभा सीटों पर सपा ने कब्जा किया है.

MLC Election 2022

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भी हमारे प्रत्याशी राकेश यादव उर्फ गुड्डू दोबारा एमएलसी बनने जा रहे हैं. विधायक ने पार्टी में किसी भी तरह के भीतरघात से इनकार करते हुए कहा कि आजमगढ़-मऊ के पूरे समाजवादी एकजुट हैं. वे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव को दोबारा एमएलसी बनाने जा रहे हैं. इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है. वहीं निजामाबाद के विधायक आलमबदी आजमी ने कहा कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव ही दोबारा एमएलसी बनेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों जिलों में समाजवादी पार्टी को छोड़कर किसी भी पार्टी का कुछ भी नहीं है.

विधान परिषद की आगरा-फिरोजाबाद सीट के लिए जिले में कुल नौ मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. इस बीच सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे. यहां भी जीत को लेकर राजनीतिक पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं.

उधर, बात बाराबंकी की करें तो यहां एसपी और बीजेपी के बीच टक्कर है. यहां से सपा के प्रत्याशी राजेश कुमार यादव उर्फ राजू और बीजेपी के प्रत्याशी अंगद सिंह हैं. ये सपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन यहां बीजेपी भगवा फहराने की कोशिश में लगी है. अब यहां से किसकी फतह होती है. इसके लिए लोगों को रिजल्ट का इंतजार है.

वहीं संतकबीर नगर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूपी की सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे.

बात झांसी में की करें तो यहां भी मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. झांसी-ललितपुर-जालौन सीट से बीजेपी ने श्रीमती रमा निरंजन को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं सपा ने पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह पारीछा को प्रत्याशी बनाया है. इस बीच विधान परिषद के कार्यकारी सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने झांसी के जिला पंचायत मतदान स्थल पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान विपक्ष के बेईमानी वाले सवाल पर उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बदलाव तो पहले ही आ गया है, आज की तारीख में हमारे दल का सदन में बहुमत है. हमारे 33 सदस्य और समाजवादी पार्टी के पास 17 सदस्य हैं. इस चुनाव के बाद सदन में हमारा प्रचंड बहुमत होगा, अगर बेईमानी हो रही है तो आप लोग भी मौजूद हैं. यहां आपको भी दिख रहा होगा कि चुनाव पूरी ईमानदारी और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है.

उधर, जौनपुर में राज्य मंत्री गिरीश यादव मतदान करने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. यहां से एमएलसी के लिए बीजेपी के प्रत्याशी बृजेश सिंह हैं.

वहीं गाजियाबाद में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां मेरठ-गाजियाबाद विधानपरिषद के लिए चुनाव हुआ. इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में जिस तरह से विकास कार्य किये गये हैं, उससे जनता में विश्वास पनपा है. उन्होंने कहा कि अब दोनों सदनों में बीजेपी निश्चित ही मजबूत होगी.

उधर, बागपत में सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत सुनिश्चित बताया है.

गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से गाजीपुर की सभी सातों सीटों पर एसपी ने अपना झंडा फहराया है, उसी तरह एमएलसी चुनाव भी जीतेंगे. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने एमएलसी के लिए अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल के खिलाफ सपा ने डमी कैंडिडेट दिया है. वे कहीं से भी लड़ाई में नहीं हैं.

उधर सहारनपुर में ब्लॉक साडोली कदीम में विधान परिषद का चुनाव हुआ. जिसमें कुल कुल 199 वोटों में से 197 वोट पड़े. सपा विदायक उमर अली खान ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने वोट का इस्तेमाल किया. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष बेहट अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने अपने सभासदों के साथ पहुंचकर मतदान किया.

इसे भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: मतदान में चले आरोप-प्रत्यारोप के बाण, जीत को आश्वस्त दिखे भाजपाई, सपाइयों ने लगाया धांधली का आरोप

बहरहाल, एमएलसी चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब इंतजार है 12 मार्च का जब सभी प्रत्याशियों की किस्मत का ताला खुलेगा. जिससे विधानपरिषद में किसकी बादशाहत कायम होगी इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ः आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) के द्विवार्षिक चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. इस बीच नगर के नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में बने मतदान केंद्र पर समाजवादी पार्टी के निजामाबाद के विधायक आलम बदी आजमी और नफीस अहमद पहुंचे, उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान दोनों विधायकों ने अपनी पार्टी प्रत्याशी के जीत का दावा किया.

नगर पालिका कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर शनिवार की दोपहर सपा के गोपालपुर से विधायक नफीस अहमद और निजामबाद से विधायक आलमबदी आजमी मतदान करने लिए पहुंचे थे. दोनों विधायकों ने मतदान केंद्र पर अपने-अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया. इस दौरान विधायक नफीस अहमद ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में चाहे जो कुछ भी कहे. लेकिन आजमगढ़ में दस की दस विधानसभा सीटों पर सपा ने कब्जा किया है.

MLC Election 2022

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भी हमारे प्रत्याशी राकेश यादव उर्फ गुड्डू दोबारा एमएलसी बनने जा रहे हैं. विधायक ने पार्टी में किसी भी तरह के भीतरघात से इनकार करते हुए कहा कि आजमगढ़-मऊ के पूरे समाजवादी एकजुट हैं. वे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव को दोबारा एमएलसी बनाने जा रहे हैं. इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है. वहीं निजामाबाद के विधायक आलमबदी आजमी ने कहा कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव ही दोबारा एमएलसी बनेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों जिलों में समाजवादी पार्टी को छोड़कर किसी भी पार्टी का कुछ भी नहीं है.

विधान परिषद की आगरा-फिरोजाबाद सीट के लिए जिले में कुल नौ मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. इस बीच सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे. यहां भी जीत को लेकर राजनीतिक पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं.

उधर, बात बाराबंकी की करें तो यहां एसपी और बीजेपी के बीच टक्कर है. यहां से सपा के प्रत्याशी राजेश कुमार यादव उर्फ राजू और बीजेपी के प्रत्याशी अंगद सिंह हैं. ये सपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन यहां बीजेपी भगवा फहराने की कोशिश में लगी है. अब यहां से किसकी फतह होती है. इसके लिए लोगों को रिजल्ट का इंतजार है.

वहीं संतकबीर नगर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूपी की सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे.

बात झांसी में की करें तो यहां भी मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. झांसी-ललितपुर-जालौन सीट से बीजेपी ने श्रीमती रमा निरंजन को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं सपा ने पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह पारीछा को प्रत्याशी बनाया है. इस बीच विधान परिषद के कार्यकारी सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने झांसी के जिला पंचायत मतदान स्थल पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान विपक्ष के बेईमानी वाले सवाल पर उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बदलाव तो पहले ही आ गया है, आज की तारीख में हमारे दल का सदन में बहुमत है. हमारे 33 सदस्य और समाजवादी पार्टी के पास 17 सदस्य हैं. इस चुनाव के बाद सदन में हमारा प्रचंड बहुमत होगा, अगर बेईमानी हो रही है तो आप लोग भी मौजूद हैं. यहां आपको भी दिख रहा होगा कि चुनाव पूरी ईमानदारी और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है.

उधर, जौनपुर में राज्य मंत्री गिरीश यादव मतदान करने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. यहां से एमएलसी के लिए बीजेपी के प्रत्याशी बृजेश सिंह हैं.

वहीं गाजियाबाद में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां मेरठ-गाजियाबाद विधानपरिषद के लिए चुनाव हुआ. इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में जिस तरह से विकास कार्य किये गये हैं, उससे जनता में विश्वास पनपा है. उन्होंने कहा कि अब दोनों सदनों में बीजेपी निश्चित ही मजबूत होगी.

उधर, बागपत में सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत सुनिश्चित बताया है.

गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से गाजीपुर की सभी सातों सीटों पर एसपी ने अपना झंडा फहराया है, उसी तरह एमएलसी चुनाव भी जीतेंगे. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने एमएलसी के लिए अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल के खिलाफ सपा ने डमी कैंडिडेट दिया है. वे कहीं से भी लड़ाई में नहीं हैं.

उधर सहारनपुर में ब्लॉक साडोली कदीम में विधान परिषद का चुनाव हुआ. जिसमें कुल कुल 199 वोटों में से 197 वोट पड़े. सपा विदायक उमर अली खान ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने वोट का इस्तेमाल किया. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष बेहट अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने अपने सभासदों के साथ पहुंचकर मतदान किया.

इसे भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: मतदान में चले आरोप-प्रत्यारोप के बाण, जीत को आश्वस्त दिखे भाजपाई, सपाइयों ने लगाया धांधली का आरोप

बहरहाल, एमएलसी चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब इंतजार है 12 मार्च का जब सभी प्रत्याशियों की किस्मत का ताला खुलेगा. जिससे विधानपरिषद में किसकी बादशाहत कायम होगी इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.