आजमगढ़: जनपद में तहसील स्तर से शुरू हुए महोत्सव के समापन के बाद आजमगढ़ जिला मुख्यालय में सोमवार से महोत्सव शुरू होगा. इस महोत्सव में आने वाले अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से न करके वेस्ट मटेरियल से बनाए गए मोमेंटो से किया जाएगा.
मोमेंटो देकर अतिथियों का किया जाएगा स्वागत
- विभिन्न तहसीलों में आयोजित हो रहे आजमगढ़ महोत्सव का समापन हो गया है.
- अब यह महोत्सव जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा.
- महोत्सव में अतिथियों का स्वागत कलाकारों द्वारा बनाए गए मोमेंटो से किया जाएगा.
- कलाकारों ने 1060 मोमेंटो को तैयार किए हैं.
ईटीवी भारत ने मोमेंटो बनाने वाले कलाकारों से की बातचीत
कलाकार संतोष सिंह का कहना है कि आजमगढ़ महोत्सव में जितने भी मोमेंटो के प्रयोग किए जा रहे हैं, सारे मोमेंटो वेस्ट मटेरियल से बनाए गए हैं. डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने महोत्सव में फूल-माला और बाजार से मंगाए मोमेंटो देने से साफ इनकार किया है. डीएम के निर्देश पर ही यह वेस्ट मटेरियल से मोमेंटो बनाए जा रहे हैं, जो आजमगढ़ महोत्सव में प्रस्तुति देने आने वाले अतिथियों को उपहार स्वरूप दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: CAA को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बाद सीएम योगी ने की शांति की अपील, बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें
प्लास्टिक की खाली बोतलों, रद्दी कागज से बनने वाले इन मोमेंटो को ही अतिथियों को दिया जाएगा. मोमेंटो बना रही निशा का कहना है कि महिलाएं इस तरह के मोमेंटो का निर्माण अपने घरों में कर सकती हैं. प्रिया प्रजापति का कहना है कि यह सारे मोमेंटो बनाने के लिए 15 दिन का समय मिला है. धूप न होने के कारण थोड़ा दिक्कत जरूर हुई पर हम लोगों ने अपना काम पूरा किया.