आजमगढ़: जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने गोली मारकर ग्राम प्रधान की हत्या कर दी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर उपद्रव किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस चौकी में तोड़फोड और आगजनी की. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं भगदड़ में एक 12 वर्षीय बालक गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
बच्चे की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया. मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं.
क्या है मामला
तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव के ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम शुक्रवार को गांव के बाहर स्थित एक निजी स्कूल के समीप जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने ग्राम प्रधान को पहले बुलाया और फिर नजदीक आने पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बदमाशों ने इसकी जानकारी खुद ग्राम प्रधान के घर पर दी और फरार हो गए.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्राम प्रधान की हत्या की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने सड़क जाम कर दी और प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने तोड़फोड के साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस बेबस नजर आई. वहीं भगदड़ में 12 वर्षीय बालक अज्ञात गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने रासेपुर पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करने के बाद आगजनी की. एसपी त्रिवेणी सिंह के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है. पथराव के दौरान एसपी सिटी सहित पांच थानों की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं 5 मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई. वहीं मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतक ग्राम प्रधान के परिजन और 12 वर्षीय बालक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने आजमगढ़ में ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में कार्रवाई के दिए निर्देश
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि प्रधान की हत्या में 5 लोगों के नाम सामने आए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीम लगाई गई हैं. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन पर एनएसए लगाया जाएगा. वहीं घटना में जो बालक एक्सीडेंट में मरा है, उसकी भी जांच होगी. वहीं एसओ तरवां और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.