आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित घाघरा नदी में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस पड़ताल कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है.
आजमगढ़ के महराजगंज थाना स्थित जमुनियहवा गांव से 32 किलोमीटर दूर घाघरा नदी है. गांव के ही कुछ लोगों ने युवती की लाश नदी में उतराती हुई देखी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन शिनाख्त नहीं सकी. घटना की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गये. स्थानीय निवासी राम केदार यादव ने बताया कि घाघरा नदी में आये दिन कोई न कोई लाश मिलती रहती है. यह लाश तीन दिन पूर्व ही फेंकी गयी थी. बाइक पर सवार दो लोग युवती को लेकर आये थे और शव फेंक कर फरार हो गए थे.
बता दें कि घाघरा नदी के किनारे देवरांचाल में सैकड़ों गांव हैं, लेकिन पुलिस स्टेशन दूर होने की वजह से आरोपी आए दिन यहां आपराधिक वारदात को अंजाम देते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने कई दफा पुलिस चौकी की मांग की. इतना ही नहीं मांग को लेकर बीते दिन ग्राणीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया था.